रतलाम

गैंगरैप : रात होते ही लगती थी इस होटल में देह की मंडी

Ratlam SEXX Gang Rape Latest News : रतलाम की जिस होटल में स्कूली नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरैप हुआ है उस होटल में रात 8 बजते ही देह की मंडी सजती थी। पड़ोसियों के अनुसार यहां पर शराब से लेकर शवाब तक ग्राहकों को परोसा जाता था। बस इसके लिए जेब ढ़ीली करना होती थी। 500 रुपए से लेकर 2000 हजार रुपए में देह को उपलब्ध कराया जाता था। होटल को जो चलाता था उसके संबंध कई बड़े भाजपा नेताओं से बताए जा रहे है।

रतलामSep 27, 2019 / 03:20 pm

Ashish Pathak

Ratlam Sexx Worker Latest News

रतलाम। Ratlam SEXX Gang Rape Latest News : रतलाम की जिस होटल में स्कूली नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरैप हुआ है उस होटल में रात 8 बजते ही देह की मंडी सजती थी। पड़ोसियों के अनुसार यहां पर शराब से लेकर शवाब तक ग्राहकों को परोसा जाता था। बस इसके लिए जेब ढ़ीली करना होती थी। 500 रुपए से लेकर 2000 हजार रुपए में देह को उपलब्ध कराया जाता था। होटल को जो चलाता था उसके संबंध कई बड़े भाजपा नेताओं से बताए जा रहे है। अब पुलिस को गैंगरैप करने वाले उन आरोपियों का रिमांड मिल गया है जो स्कूली नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरैप के अपराध में शामिल रहे है। अब पुलिस इनसे तगड़ी पुछताछ करेगी।
MUST READ : गैंगरैप VIDEO : वकीलों ने बाहर की पुलिस से जांच की मांग की

बता दे कि होटल रतलाम के बडे़ कांगे्रसी नेता निमिष व्यास की है। स्टेशन रोड पर संचालित होने वाली इस होटल को कुछ माह पूर्व ही लीज पर रेलवे स्टेशन पर स्टॉल चलाने वाले प्रदीप अग्रवाल ने लिया था। प्रदीप के संबंध कई बडे़ भाजपा नेताओं से बताए जा रहे है। प्रदीप के बारे में बता दे कि पहले उसकी प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर स्टॉल थी। बाद में उसने प्लेटफॉर्म नंबर दो पर भी स्टॉल को ले लिया था। इसकी स्टॉल पर कई बार नियम तोडऩे की वजह से, खाद्य सामग्री अधिक दाम पर देने के चलते रेलवे ने स्टॉल को 24 घंटे के लिए बंद करवाया था। इतना ही नहीं स्टॉल पर जुर्माना भी लगाया गया था। प्रदीप के दिल्ली से जुडे़ भाजपा के कई बडे़ नेताओं से सीधे संबंध बताए जा रहे है। इसी की आड़ में इसने होटल में देह की मंडी लगाना शुरू कर दिया था।
MUST READ : VIDEO गैंगरैप : जज के कोर्ट रूम में 15 घंटे से वकीलों का धरना जारी

jaunpur rape case
जुलाई में खुली थी होटल

प्रदीप ने होटल को जुलाई माह में लीज पर लेकर खेाला था। होटल में 8 हजार से लेकर 10 हजार रुपए तक के वेतन पर न लड़कों को काम पर रखा गया था जो स्टॉल पर ही काम करते थे। इसी दौरान होटल खोलने के शुरू के १५ दिन तक तब होटल बेहतर नहीं चली तो स्टॉल पर काम करने वालों के कहने पर इमरान को मैनेजर के रुप में रखा गया। पुलिस ने इमरान को भी गैंगरैप में सहयोगी मानते हुए गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि इमरान के कहने पर ही होटल में देह की मंडी सजना शुरू हुई थी। इमरान के ही संबंध उन लड़कियों से रहे है जो इस कार्य में थी। इसके बाद जब कोई होटल में रुकता तो उसको शराब से लेकर शवाब के बारे में जरुरत के सवाल किए जाते थे।
MUST READ : VIDEO गैंगरैप के आरोपियों का रिमांड नहीं मांगा, हो गया विवाद

rape.jpg
रात होते ही आती थी लड़कियां

होटल के पड़ोस में रहने वालो ने नाम नहीं प्रकाशन के निवेदन के साथ बताया कि रात 8 बजे बाद जुलाई – अगस्त माह में लड़कियों का आना शुरू हो गया था। इन लड़कियों को एक कमरे में रखा जाता था। बाद में रात में 10 बजे से लेकर सुबह 4 व 5 बजे तक लोग आते व उनको लड़कियां सप्लाई की जाती थी। इस बारे में पड़ोसियों के अनुसार पुलिस को एक बार सूचना दी थी, लेकिन किसी ने गंभीरता से नहीं लिया था। बताया जाता है कि शुरू में लोकल लड़कियों को बुलाया जाता रहा बाद में इंदौर से लड़कियों को बुलाने के काम की शुरुआत हो गई।
MUST READ : स्कूली छात्रा से गैंगरेप पर छात्रों में आक्रोश, बलात्कारियों को मिले ये सज़ा, देखें वीडियो

Video News: रतलाम में रीयल रील: वकीलों का रातभर कोर्ट रूम में धरना

#RATLAM नाबालिक छात्रा से गैंगरेप||Gang rape case
गैंगरैप VIDEO दबंग आईपीएस ने बोली ये बड़ी बात

#gangreap news video:रतलाम में अफरा-तफरी, आंसू गैस, भगदड़, भागते लोग

#gangrep video: रतलाम के स्टेशन रोड पर आंसू गैस छोड़ी, भीड़ पर लाठीचार्ज

Hindi News / Ratlam / गैंगरैप : रात होते ही लगती थी इस होटल में देह की मंडी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.