scriptस्टेशन पर प्रवेश पर पहले बनेगा एक और गेट | ratlam railway station news | Patrika News
रतलाम

स्टेशन पर प्रवेश पर पहले बनेगा एक और गेट

रेलवे अपनी भूमि से अतिक्रमण हटाएगा

रतलामDec 07, 2020 / 04:47 pm

Ashish Pathak

ratlam railway station news

ratlam railway station news

रतलाम. रेल यात्रियों को स्टेशन पर आने से पहले एक और गेट की सौगात जल्दी ही मिलेगी। इसके लिए रेलवे ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए रेलवे भूमि की नप्ती सोमवार से करेगा व जो रेल भूमि पर अतिक्रमण है उसको हटाने की कार्रवाई शुरू करेगा। इसके लिए डीआरएम विनीत गुप्ता ने इंजीनियरिंग विभाग के साथ मिलकर पूरी योजना रविवार को बना ली है। करीब 10 लाख रुपए की लागत इस गेट के निर्माण पर आएगी।
After eight months, this train will run on Khajuraho, Chhatarpur route
IMAGE CREDIT: patrika
रेलवे के आला अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम रेलवे सहित देश में कई स्थान पर स्टेशन पर प्रवेश के पूर्व एक चौरोहे से ही स्टेशन के बारे में सूचना शुरू हो जाती है, जबकि रतलाम में इस बारे में कोई संकेतक स्टेशन के पूर्व नहीं है। इसलिए अब इस कार्य को रेलवे करेगा। हालांकि दो बत्ती व सैनाना रोड पर इस प्रकार के मार्क लगे हुए तो है जो स्टेशन जाने के मार्ग को बताते है, लेकिन रेलवे के अनुसार वो नाकाफी है। इसलिए अब रेलवे अपनी तरफ से गेट का निर्माण स्टेशन के पूर्व करेगा। इसके लिए डीआरएम गुप्ता कलेक्टर गोपालचंद्र डाड व नगर निगम से भी मदद लेंगे।
After continuous demand, Railways decided to run this train from Thursday
IMAGE CREDIT: patrika
भूमि को चिन्हित करेंगे

रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के अनुसार सोमवार से भूमि को चिन्हित करना शुरू करेंगे। इसमे स्टेशन के बाहर जो रेल भूमि है उसको देखा जाएगा व इसके उपर जो अतिक्रमण है उनको हटाने के लिए कलेक्टर व नगर निगम से मदद ली जाएगी। इसके लिए इसी सप्ताह कलेक्टर से मुलाकात भी डीआरएम करेंगे। बताया जाता है कि नया गेट इस समय के मालगोदाम जाने वाले मार्ग पर बनाया जाएगा। हालांकि यहां पर तत्कालीन समय में पूर्व पार्षद सुरेश पापटवाल ने नगर निगम के सहयोग से बनवाया था। तब तत्कालीन महापौर आशा मौर्य के कार्यकाल में यह गेट बना था, लेकिन अब यह जर्जर हो गया है व टूटने की कगार पर है। इसलिए गेट की पहचान भी समाप्त हो गई है। अब इसके चलते ही रेलवे नया गेट बनाएगी।
Special Train : चेन्नई और त्रिवेंद्रम के लिए दो और अतिरिक्त ट्रेन
वाहन प्रवेश वर्जित रहेगा

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार नए गेट बनने के बाद दो व चार पहियां वाहन का स्टेशन तरफ प्रवेश वर्जित रहेगा। जो नया गेट बनेगा इसके करीब बने हुए पार्र्किंग तक ही वाहन को आने की इजाजत रहेगी। हालांकि वरिष्ठ नागरिक जो निजी या लोकपरिवहन से आएंगे उनको स्टेशन के करीब तक आने की मंजूरी रहेगी, लेकिन अन्य वाहन को आने की इजाजत नहीं रहेगी। नए गेट को बनाने के लिए लागत करीब 10 लाख रुपए की प्रारंभिक अनुमान लगाया गया है।
25_11_2020-railway.jpg
जल्दी ही करेंगे निर्माण
स्टेशन में प्रवेश के पूर्व नए गेट को बनाया जाना प्रस्तावित किया गया है। इसकी शुरुआती तैयारी कर दी गई है। भूमि का चिन्हाकंन करके अतिक्रमण को हटवाया जाएगा। प्रयास रहेगा इसी माह निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाए। इससे स्टेशन का सौदर्यीकरण बढेग़ा।
– विनीत गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक
RAILWAY---सिकन्दाबाद-हिसार व बान्द्रा-जैसलमेर के समय में परिवर्तन

Hindi News / Ratlam / स्टेशन पर प्रवेश पर पहले बनेगा एक और गेट

ट्रेंडिंग वीडियो