VIDEO यात्री ट्रेन चलाने से पहले रेलवे ने जारी की पांच शर्ते Corona virus news” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2020/04/18/ratlam_railway_news_6012770-m.jpg”> कोविड 19 के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से रतलाम मंडल सतत प्रयासरत है। कर्मचारियों का थर्मल स्क्रीनिंग एवं कोरोना वायरस से बचाव एवं सुरक्षा के बारे में जानकारी दी जा रही है। राजकुमार कॉलोनी-इंदौर, टीआरडी कॉलोनी नागदा, आरपीएफ बैरक एवं सी एंड डब्ल्यू कॉलोनी डॉ अम्बेडकर नगर, माधव नगर कॉलोनी उज्जैन, रतलाम लॉबी एवं टीआरडी ऑफिस रतलाम एवं स्टेशन कॉलोनी चित्तौडग़ढ़ को विसंक्रमित करने के साथ ही साथ इंदौर, नागदा, उज्जैन, चित्तौडग़ढ़ एवं नीमच स्वास्थ्य यूनिट को भी विसंक्रमित किया गया।
VIDEO सावधान रतलाम! एक ही परिवार के 9 सदस्यों को किया क्वारेंटाइन जागरुक किया गया
स्वास्थ्य नीरिक्षक चित्तौडग़ढ़, उज्जैन एवं इंदौर द्वारा कॉलोनियों में जाकर एवं सफाई कर्मियों को कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए मास्क का उपयोग करने, घर पर ही रहने एवं सोशल स्क्रीनिंग को पालन करने आदि के बारे में जागरुक किया गया। मंडल में गुरुवार को 457 लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग किया गया तथा अब तक कुल लगभग 9000 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग किया जा चुका है।
स्वास्थ्य नीरिक्षक चित्तौडग़ढ़, उज्जैन एवं इंदौर द्वारा कॉलोनियों में जाकर एवं सफाई कर्मियों को कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए मास्क का उपयोग करने, घर पर ही रहने एवं सोशल स्क्रीनिंग को पालन करने आदि के बारे में जागरुक किया गया। मंडल में गुरुवार को 457 लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग किया गया तथा अब तक कुल लगभग 9000 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग किया जा चुका है।
बड़ा खुलासा : मृतक के परिवार ने लिखाया था गलत पता, अब Ratlam 2 दिन के लिए टोटल लॉकडाउन वेबिनार का आयोजन
मंडल के मंडल चिकित्सालय में कार्यरत नर्सिंग स्टॉफ के लिए कॉलेज ऑफ नर्सिंग,एम्स द्वारा एक वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 44 नर्सिेग स्टाफ शामिल हुए। वेबिनार एक ऐसी पद्धति है जिसमें इंटरनेट के माध्यम से सेमीनार का आयोजन किया जाता है। यह वेबसाइट एवं सेमीनार का संक्षिप्त रुप है जिसे वेबिनार कहते हैं। ‘कोविड 19 के प्रसार के होने पर अपने उपकरणों एवं आस पास को किस प्रकार विसंक्रमित रखा जाए तथा संक्रमित व्यक्ति को आइसोलेशन एवं क्वारंटीन के दौरान एक नर्सिंग स्टाफ को क्या-क्या तैयारियॉं रखनी हैÓ इस संदर्भ में कॉलेज ऑफ नर्सिंग, एम्स द्वारा वेबिनार का आयोजन किया गया।
मंडल के मंडल चिकित्सालय में कार्यरत नर्सिंग स्टॉफ के लिए कॉलेज ऑफ नर्सिंग,एम्स द्वारा एक वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 44 नर्सिेग स्टाफ शामिल हुए। वेबिनार एक ऐसी पद्धति है जिसमें इंटरनेट के माध्यम से सेमीनार का आयोजन किया जाता है। यह वेबसाइट एवं सेमीनार का संक्षिप्त रुप है जिसे वेबिनार कहते हैं। ‘कोविड 19 के प्रसार के होने पर अपने उपकरणों एवं आस पास को किस प्रकार विसंक्रमित रखा जाए तथा संक्रमित व्यक्ति को आइसोलेशन एवं क्वारंटीन के दौरान एक नर्सिंग स्टाफ को क्या-क्या तैयारियॉं रखनी हैÓ इस संदर्भ में कॉलेज ऑफ नर्सिंग, एम्स द्वारा वेबिनार का आयोजन किया गया।