रतलाम

नाबालिग वाहन चालकों पर कार्रवाई कर माता-पिता को बुलाया, वन-वे को फिर से कराया चालू

नाबालिग वाहन चालकों पर कार्रवाई कर माता-पिता को बुलाया, वन-वे को फिर से कराया चालू

रतलामFeb 16, 2020 / 06:14 pm

Akram Khan

नाबालिग वाहन चालकों पर कार्रवाई कर माता-पिता को बुलाया, वन-वे को फिर से कराया चालू

रतलाम। जावरा की लचर हो चुकी यातायात व्यवस्था और वन वे की खुले आम उड रही धज्जियां तथा चौराहे से नदारत रहने वाले पुलिस जवानों को लेकर पत्रिका में शनिवार को छपी खबर के ताबड़तोड़ पुलिस अमला जागा और शहर का बंद पड़ा वन वे फिर से चालू करवाने की कवायद शुरु करते हुए एक नाबालिक के साथ ही करीब १८ लोगों पर चालानी कार्रवाई की और करीब 8 हजार के राजस्व की वसूली की गई। इस दौरान अभिभावकों को अपने बच्चों को वाहन नहीं चलाने के लिए समझाईश भी दी गई। इधर खबर के बाद पुलिस ने पूरे शहर के सभी प्रमुख चौराहे पर यातायात जवानों की कमि के चलते करीब 60 कोटवारों की नियुक्ती की है, जिससे अब कुछ हद तक राहत मिलने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को दोपहर में नगर के घंटाघर चौराहे पर लगे एक एकांकी मार्ग के बोर्ड से बाईक पर सवार होकर कोठी बाजार की और जा रही एक महिला का पैर उक्त बोर्ड से टकरा गया, पैर टकराते ही महिला अचानक गिर गई, टक्कर से उसके पैर में काफी चोट आई, गिरने के बाद महिला से चलते भी नहीं बन रहा था, ऐसे में उसे उठाकर मिनीडोर में बैठाकर अस्प्ताल ले जाया गया। जहां उसका उपचार किया गया। घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया और चौराहे पर पुलिस के साथ ही कोटवारों को तैनात किया। सीएसपी अगम जैन ने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से शुरु करने के लिए करीब 60 कोटवारों को नियुक्त किया है, जो कि अलग अलग रोटेशन के आधार पर शहर के सभी प्रमुख चौराहे पर पाईट के रुप में लगाए जाएंगे, जिससे यातायात के दबाव को आसान करने में सहुलियन होगी।

Hindi News / Ratlam / नाबालिग वाहन चालकों पर कार्रवाई कर माता-पिता को बुलाया, वन-वे को फिर से कराया चालू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.