रतलाम

संयुक्त संचालक को किसानों ने बताई समस्याएं, दो नीलामी एक साथ चलाने के दिए निर्देश

संयुक्त संचालक को किसानों ने बताई समस्याएं, दो नीलामी एक साथ चलाने के दिए निर्देश

रतलामOct 31, 2018 / 05:20 pm

harinath dwivedi

संयुक्त संचालक को किसानों ने बताई समस्याएं, दो नीलामी एक साथ चलाने के दिए निर्देश

रतलाम। पण एक बात है साब दो शब्द बोलू हूं…नाराज मत वैजो…रतलाम री अतरी बड़ी मंडी वइने दो-दो बोरी डालर चना वाला किसान रात रिया घणी शर्म री बात…शर्म आना चाहिए हमारी जिले की मानी हुई मंडी है… यह कहना था उस किसान को जो दो बोरी लेकर रतलाम मंडी पहुंचा और पूरा दिन-रात प्लेटफार्म पर गुजारी और दूसरे दिन जब मंडी परिसर में संयुक्त संचालक उज्जैन प्रवीण वर्मा मंगलवार दोपहर पहुंचे तो उन्हे बताई। वर्मा ने कहा कि अन्य मंडियों में २ हजार ट्रालियां तक नीलाम हो रही है और यहां मात्र एक दिन में 350 ट्राली नीलाम हो रही है। किसानों की परेशानी के म²ेनजर वर्मा ने मंडी में मंडी सचिव एमएल बारसे, व्यापारी प्रतिनिधि मनोज जैन और डायरेक्टर सुरेंद्रसिंह भाटी के साथ निरीक्षण किया।
संयुक्त संचालक उज्जैन के समक्ष किसानों ने कई समस्याएं रखी, जिस पर वर्मा ने रोडवान (खेरची) और ट्राली में अलग-अलग नीलामी एक साथ चलाने की बात कही। मौके पर व्यापारियों को बुलाकर सचिव से कहा कि कल से दोनों नीलामी चलाने की व्यवस्था करे, कोई परेशानी हो तो बताओ, इस पर व्यापारियों ने भी हामी भरी की कोई परेशानी नहीं है। व्यापारी जैन ने कहा कि मेरा कोई विरोध नहीं है। व्यापारी कम है, ८-१० व्यापारी ही नियमित रूप से काम कर रहे हैं। वर्मा ने सचिव को कहा कि भाव में दिक्कत नहीं आना चाहिए, जो भाव चल रहे वहीं दोनों तरफ होना चाहिए, व्यापारियों से चर्चा करके मुझे बताओ। भाव नीलामकर्ता भी देखे की अंतर नहीं आए।
रविवार से मंगलवार तक नीलामी नहीं
मंगलवार को बड़ी संख्या में किसान मंडी सचिव के कार्यालय में पहुंचे और कहा कि रविवार से मंगलवार तक उपज नीलाम नहीं हो रही है। किसान दो-दो-तीन-तीन दिन मंडी में ही गुजार रही है, प्रतिदिन का १५०० से २००० रुपए तक का भाड़ा वाहन का अलग लग रहा है। मंडी सचिव ने समझाया की निर्वाचन में कर्मचारी लगे हुए इसलिए परेशानी आ रही है। इस पर पलसोड़ा से आए किसान नानालाल पाटीदार ने बताया कि रविवार सुबह से आया हुआ हूं। ६०१ नंबर ट्राली और आज भी ६०० करके नीलामी बंद कर दी, तो क्या आज की रात भी यहीं पर रूकना पड़ेगा। इसलिए मंडी सचिव से शिकायत की। तीन-तीन दिन मंडी में हो रहे हैं, कोई व्यवस्था ही नहीं है। तीन-तीन दिन का भाड़ा वहन करना पड़ रहा है, तो फिर किसान क्या कमाएंगा। रूनखेड़ा के कृषक बाबूलाल ने बताया कि दो दिन से परेशान हो रहे हैं, कोई सुन नही रहा है। किसानों का सामने ही मंडी सचिव ने एसडीएम को फोन लगाकर बताया कि कर्मचारियों की कमी के कारण नीलामी प्रक्रिया बाधित हो रही है।
नीलामी प्रकिया एक घंटे और बढ़ाई जाएगी, दिन में १ से २ बजे मध्य विश्राम कर्मचारियों का रहता है, इसी मध्य अन्य कर्मचारियों को लगाकर नीलामी निरंतर करवाई जाएगी, ताकि अधिक से अधिक किसानों की उपज नीलाम हो। कृषक अपने दस्तावेज संभालकर रखे और योजना अन्तर्गत बताए गए पूरे दस्तावेज जमा कराएं, ताकि कोई परेशानी न आए।
एमएल बारसे, सचिव, कृषि उपज मंडी, रतलाम

Hindi News / Ratlam / संयुक्त संचालक को किसानों ने बताई समस्याएं, दो नीलामी एक साथ चलाने के दिए निर्देश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.