शहर में वर्ष 2022 – 2023 के लिए नगर निगम ने ३.४७ अरब रुपये के बजट को मंजूरी दे दी है। अमृत योजना के दूसरे चरण को इसी माह से लागू किया जा रहा है। हालांकि पहले चरण के काम फिलहाल अधूरे है। इस बार के बजट में शहर के बचे हुए क्षेत्र में सिटी फोरलेन को मिनी स्मार्ट योजना में बनाना, 12 करोड़ रुपये के प्रस्तावित फूड जोन को बनाने के अलावा पेयजल पर्याप्त मिले इसके लिए धोलावाड़ से लेकर मोरवानी में बड़े बदलाव के लिए राशि का प्रावधान किया गया है। अच्छी बात यह है कि कोई नया कर आमजन पर नहीं लगाया है, इससे पूर्व के वर्षो की तरह ही जलकर व संपत्तीकर को भरना होगा। नगर निगम हर वर्ष शहर के लिए आय व व्यय का पत्रक याने की बजट बनाती है। इस बार बजट में कई महत्वपूर्ण इन बात को शामिल किया गया है जिससे आने वाले वर्षो में रतलाम बड़ा शहर बनेगा।
यहां बनेगा नया सिटी फोरलेन
अंबेमाता चौराहा जवाहर नगर से गांधीनगर, रिटायर्ड रेलवे कॉलोनी तक – 855.75 लाख रुपये
महाराणा प्रतापचौक से मुख्य डाकघर होते हुए श्री लोकेंद्र टाकिज रोड तक – 277.35 लाख रुपये
शास्त्री नगर न्यू रोड से पावर हाउस रोड तक – 384.31 लाख रुपये
कुल लागत – 1517.41 लाख रुपये
अंबेमाता चौराहा जवाहर नगर से गांधीनगर, रिटायर्ड रेलवे कॉलोनी तक – 855.75 लाख रुपये
महाराणा प्रतापचौक से मुख्य डाकघर होते हुए श्री लोकेंद्र टाकिज रोड तक – 277.35 लाख रुपये
शास्त्री नगर न्यू रोड से पावर हाउस रोड तक – 384.31 लाख रुपये
कुल लागत – 1517.41 लाख रुपये
यह काम होगा
सिटी फोरलेन में सिर्फ रोड मात्र नहीं बनेगी, बल्कि इन क्षेत्र में फुटपाथ, साइड ड्रेन, पेयजल लाइन को शिफ्ट, स्ट्रीट लाइट को शिफ्ट आदि कार्य किए जाएंगे। पेयजल विभाग में बड़ा बदलाव
सिटी फोरलेन में सिर्फ रोड मात्र नहीं बनेगी, बल्कि इन क्षेत्र में फुटपाथ, साइड ड्रेन, पेयजल लाइन को शिफ्ट, स्ट्रीट लाइट को शिफ्ट आदि कार्य किए जाएंगे। पेयजल विभाग में बड़ा बदलाव
पेयजल विभाग में कई बड़े काम करने का लक्ष्य लिया गया है। अब तक हर बार गर्मी में धोलावाड़ के इंटकवेल में पानी दूर होने पर पेयजल की समस्या आती है। इसके अलावा धोलावाड़ से लेकर मोरवानी तक पंप, मोटर आदि वर्षो पुरानी है। यहां तक की वर्तमान जरुरत के बदले पुराने समय के हार्स पावर के पंप लगे हुए है। इन सभी को इसी साल नगर निगम ने बदलने की योजना बजट में बनाई है।
सीवरेज योजना का दूसरा चरण
शहर में सीवरेज योजना में अब तक पाइप लाइन डालने का कार्य किया गया है। अब रोड पर डाली गई पाइप लाइन को शहर के करीब 60 हजार से अधिक घर के चेंबर से जोडऩा है। इस कार्य को 31 मार्च 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य इस बजट में लिया गया है।
शहर में सीवरेज योजना में अब तक पाइप लाइन डालने का कार्य किया गया है। अब रोड पर डाली गई पाइप लाइन को शहर के करीब 60 हजार से अधिक घर के चेंबर से जोडऩा है। इस कार्य को 31 मार्च 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य इस बजट में लिया गया है।
अमृत योजना का दूसरा चरण
अमृत योजना का दूसरा चरण अक्टूबर 2021 में देशभर में लागू हो गया। नगर निगम ने इसको अब अपने बजट में शामिल किया है। इसमे कचरा मुक्त शहर, सीवरेज का काम पूरा, हर घर में पर्याप्त पेयजल, बिजली के हर पोल पर एलइडी, जलसंवर्धन को महत्व, खुले में शौच बंद आदि इसमे शामिल है।
अमृत योजना का दूसरा चरण अक्टूबर 2021 में देशभर में लागू हो गया। नगर निगम ने इसको अब अपने बजट में शामिल किया है। इसमे कचरा मुक्त शहर, सीवरेज का काम पूरा, हर घर में पर्याप्त पेयजल, बिजली के हर पोल पर एलइडी, जलसंवर्धन को महत्व, खुले में शौच बंद आदि इसमे शामिल है।
महानगर के रुप में विकसीत करेंगे
रतलाम को महानगर के रुप में विकसीत करने की योजना पर काम चल रहा है। बजट भी उसी दिशा की सोच के साथ बनाया गया है। सभी के सहयोग से रतलाम को स्वच्छ व सुदंर बनाया जाएगा।
रतलाम को महानगर के रुप में विकसीत करने की योजना पर काम चल रहा है। बजट भी उसी दिशा की सोच के साथ बनाया गया है। सभी के सहयोग से रतलाम को स्वच्छ व सुदंर बनाया जाएगा।
– सोमनाथ झारिया, आयुक्त नगर निगम