इसलिए हुई यह गड़बड़ी
निगम अधिकारियों के अनुसार सोमवार को बिजली कंपनी ने सात घंटे का शटडाउन मांगा था। निगम अधिकारियों ने इस अवधि में धोलावड़ से रतलाम पानी भेजने के लिए डाली गई पाइप लाइन में फ्लो मीटर लगाने की योजना पर काम शुरू किया। सात घंटे की अवधि में नई पाइप लाइन में ही फ्लो मीटर लगाया जा सका जबकि पुरानी पाइप लाइन का अलाइमेंट बिगड़ऩे से नहीं लग पाया। काफी वक्त निकलने के बाद भी ठीक नहीं हुआ तो काम बंद करके पाइप लाइन को जोडक़र फिर से लाइन चालू की गई। इस अवधि में जितनी देर रतलाम पानी नहीं पहुंच पाया उससे सारी व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई।
शहर में कई जगह लीकेज
शहर में कई जगह स्थायी लीकेज हैं लेकिन इन्हें सुधारा नहीं जा रहा है। इनसे 24 घंटे निरंतर पानी बहता रहता है जो बहकर नाली में चला जाता है। ऐसे ही स्थायी लीकेज गोशाला रोड और बाजना बस स्टैंड से अमृत सागर तालाब जाने वाले मार्ग पर हैं। ये धोलावड़ लाइन पर ही होने से 24 घंटे इनसे पानी बहता है।
बहुत परेशानी हुई चार दिन
चार दिन तक बहुत परेशानी झेलना पड़ी। पानी की बूंद-बूंद के लिए परेशान हो गए लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। कैसे पानी लाएं और कहां से लाएं।
इंदिरा मालपानी, गृहिणी सैलाना रोड, रतलाम
त्योहारों के समय ऐसी स्थिति
त्योहारों के समय निगम को यह ध्यान रखना चाहिए कि लोगों को पानी की परेशानी नहीं हो लेकिन ऐसे ही वक्त पर व्यवस्था क्यों गड़बड़ाती है। कोई मैनेजमेंट ही नहीं है इनका।
ममता प्रजापति, गृहिणी सैलाना रोड, रतलाम
शाम को काफी क्षेत्र में दिया पानी
बिजली कंपनी ने सात घंटे का शट डाउन मांगा था तब हमने फ्लो मीटर लगाने के लिए तैयारी की थी। एक में लगा पाए लेकिन दूसरे में नहीं। अब सब व्यवस्था ठीक हो जाएगी।
सुरेशचंद्र व्यास, कार्यपालन यंत्री नगर निगम, जलप्रदाय विभाग
जल्द निजात मिलेगी
पानी की समस्या से लोगों को जल्द ही निजात मिलेगी। कुछ दिक्कत आई थी जिसे सुधार लिया गया है।
प्रहलाद पटेल, महापौर, रतलाम