scriptपानी के लिए शहर में त्राहि-त्राहि, जिम्मेदारों के पास केवल बहाने-दावे | ratlam nagar nigam | Patrika News
रतलाम

पानी के लिए शहर में त्राहि-त्राहि, जिम्मेदारों के पास केवल बहाने-दावे

महापौर ने कहा फ्लो मीटर जोडऩे के लिए किया था डाउन

रतलामOct 08, 2022 / 05:44 pm

Yggyadutt Parale

पानी के लिए शहर में त्राहि-त्राहि, जिम्मेदारों के पास केवल बहाने-दावे

पानी के लिए शहर में त्राहि-त्राहि, जिम्मेदारों के पास केवल बहाने-दावे

रतलाम। त्योहारों पर बेपटरी हुई शहर की पेयजल व्यवस्था खासकर पटरी पार के क्षेत्र में शुक्रवार को भी सैंकड़ों परिवारों को नलों से पानी आने का इंतजार रहा लेकिन पानी नहीं आया। निगम के अधिकारी दावा करते रहे कि दोपहर बाद व्यवस्था ठीक हो गई किंतु पटरी पार ही दर्जनों कॉलोनियों में पानी पहुंचा ही नहीं। शहर में इन दिनों पानी नहीं आने और मटमैले पानी की समस्या से लोग परेशान हैं।
इसलिए हुई यह गड़बड़ी

निगम अधिकारियों के अनुसार सोमवार को बिजली कंपनी ने सात घंटे का शटडाउन मांगा था। निगम अधिकारियों ने इस अवधि में धोलावड़ से रतलाम पानी भेजने के लिए डाली गई पाइप लाइन में फ्लो मीटर लगाने की योजना पर काम शुरू किया। सात घंटे की अवधि में नई पाइप लाइन में ही फ्लो मीटर लगाया जा सका जबकि पुरानी पाइप लाइन का अलाइमेंट बिगड़ऩे से नहीं लग पाया। काफी वक्त निकलने के बाद भी ठीक नहीं हुआ तो काम बंद करके पाइप लाइन को जोडक़र फिर से लाइन चालू की गई। इस अवधि में जितनी देर रतलाम पानी नहीं पहुंच पाया उससे सारी व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई।
शहर में कई जगह लीकेज

शहर में कई जगह स्थायी लीकेज हैं लेकिन इन्हें सुधारा नहीं जा रहा है। इनसे 24 घंटे निरंतर पानी बहता रहता है जो बहकर नाली में चला जाता है। ऐसे ही स्थायी लीकेज गोशाला रोड और बाजना बस स्टैंड से अमृत सागर तालाब जाने वाले मार्ग पर हैं। ये धोलावड़ लाइन पर ही होने से 24 घंटे इनसे पानी बहता है।
बहुत परेशानी हुई चार दिन

चार दिन तक बहुत परेशानी झेलना पड़ी। पानी की बूंद-बूंद के लिए परेशान हो गए लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। कैसे पानी लाएं और कहां से लाएं।
इंदिरा मालपानी, गृहिणी सैलाना रोड, रतलाम

त्योहारों के समय ऐसी स्थिति

त्योहारों के समय निगम को यह ध्यान रखना चाहिए कि लोगों को पानी की परेशानी नहीं हो लेकिन ऐसे ही वक्त पर व्यवस्था क्यों गड़बड़ाती है। कोई मैनेजमेंट ही नहीं है इनका।
ममता प्रजापति, गृहिणी सैलाना रोड, रतलाम

शाम को काफी क्षेत्र में दिया पानी

बिजली कंपनी ने सात घंटे का शट डाउन मांगा था तब हमने फ्लो मीटर लगाने के लिए तैयारी की थी। एक में लगा पाए लेकिन दूसरे में नहीं। अब सब व्यवस्था ठीक हो जाएगी।
सुरेशचंद्र व्यास, कार्यपालन यंत्री नगर निगम, जलप्रदाय विभाग

जल्द निजात मिलेगी

पानी की समस्या से लोगों को जल्द ही निजात मिलेगी। कुछ दिक्कत आई थी जिसे सुधार लिया गया है।

प्रहलाद पटेल, महापौर, रतलाम

Hindi News / Ratlam / पानी के लिए शहर में त्राहि-त्राहि, जिम्मेदारों के पास केवल बहाने-दावे

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.