मानसून की तैयारी करते हुए नगर निगम ने आपदा प्रबंधन केंद्र बनाए है, पर इनके बाहर ही पानी जमा है और गंदगी है। ऐसे में समझा जा सकता है कि आमजन के लिए कितना संजीदा हमारे जिम्मेदार है।
इसलिए बनाए गए है केंद्र शहर में भारी बारिश के दौरान भोई मोहल्ला, ऊंकाला रोड, दिलीप नगर, जनता कॉलोनी, जवाहर नगर, पीएंडटी कॉलोनी, लक्ष्मणपुरा, विरियाखेड़ी, मोहननगर, ईश्वर नगर, मोतीनगर सहित करीब एक दर्जन मोहल्ले ऐसे है, जहां जलजमाव के हालात होते है। ऐसे में इन क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर विस्थापित किया जाता है। विस्थापन के पूर्व प्रशासन और नगर निगम इन केंद्र पर बेहतर सुविधाएं देता है। इसमे प्रमुख रुप से बिस्तर, गादी, भोजन के पैकेट सहित अन्य संसाधन है। अब तक इन केंद्र पर कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
यहां बनाए गए है केंद्र – रॉयल हॉल, धीरजशाह नगर – भवन निर्माण केंद्र, विरियाखेड़ी – कम्यूनिटी हॉल, अलकापुरी – आंबेडकर मांगलिक भवन, नेहरू स्टेडियम के पास कोई समस्या नहीं आने देंगे
आश्रय स्थल पर जिनको आपात हालात में भेजा जाएगा, उनके लिए पूरी व्यवस्था की जा रही है। फिलहाल इस प्रकार के हालात नहीं बने है। फिर भी जरुरत होने पर नगर निगम हर परिस्थिति के लिए तैयार है।
– सोमनाथ झारिया, आयुक्त नगर निगम