रेलवे का बड़ा ऐलान : 22 मई से यात्रा होगी आसान, मिलेगी वेटिंग टिकट की सुविधा वरदान नगर के रहवासियों ने बताया उनके क्षेत्र में इंदिरा नगर क्षेत्र में एक दिन छोड़कर एक दिन पानी के टैंकर आते है। यहां पर जो टैंकर खडे़ करने का पाइंट उस जगह बनाया गया है जहां मात्र 4 लोगों के घर है। वहां पर रहने वाले लोग पाइप लगाकर अपने घर में पानी लेते है व पेयजल का दूरपयोग करते हुए वाहन धोने का कार्य करते है, जबकि रहवसी जब इस पर आपत्ती करते हुए पानी भरने की बात कहते है तो उसको अनसुना किया जाता है। टैंकर चालक को कहने पर वे भी साहब से कहने की बात कहते है। इस मामले में पूर्व में उपयंत्रियों को शिकायत भी की गई, लेकिन उसका भी असर नहीं हुआ है।
हो गया निर्णय, इस दिन से चलेगी ट्रेन, यह रहेगा तरीका वॉल पूरा नहीं खुलता
क्षेत्रीय रहवासी सुरेंद्र शर्मा के अनुसार उनके क्षेत्र में वॉलमैन रफीक नाम का व्यक्ति आता है। वो पेयजल के लिए वॉल भी पूरा नहीं खोलता है। इसकी शिकायत करने के बाद भी अब तक सुनवाई नहीं हुई है। मोहल्ल के लोग पेयजल के लिए परेशान हो रहे है।
क्षेत्रीय रहवासी सुरेंद्र शर्मा के अनुसार उनके क्षेत्र में वॉलमैन रफीक नाम का व्यक्ति आता है। वो पेयजल के लिए वॉल भी पूरा नहीं खोलता है। इसकी शिकायत करने के बाद भी अब तक सुनवाई नहीं हुई है। मोहल्ल के लोग पेयजल के लिए परेशान हो रहे है।
मानसून के पहले ही शुरू हो जाएगी भारी बारीश अब तक सुनवाई नहीं हमने नगर निगम के जल विभाग के अधिकारियों को बताया है कि कुछ लोग टैंकर में पाइप लगाते है व दूसरों को पानी नहीं भरने देते है। इस मामले में अब तक सुनवाई नहीं हुई है।
– लक्ष्मीकुमारी वर्मा, वरदान नगर पहली बार संज्ञान में आया
यह मामला पहली बार संज्ञान में आया है। इस मामले में निर्देश दिए जा रहे है कि आमजन की भावना अनुसार टैंकर को खड़ा किया जाए। इसके अलावा अगर कोई गलत कार्य कर रहा है तो समझाया जाएगा।
यह मामला पहली बार संज्ञान में आया है। इस मामले में निर्देश दिए जा रहे है कि आमजन की भावना अनुसार टैंकर को खड़ा किया जाए। इसके अलावा अगर कोई गलत कार्य कर रहा है तो समझाया जाएगा।