अब तक शहर के बगीचों में कितने माली है व वे क्या काम कर रहे है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाती। कई बगीचों के नाम पर तो रखरखाव के रुपए निकलते है, लेकिन बगीचे फिर भी सूखे ही रहते है। इसलिए अब आयुक्त झारिया ने इनको भी अपनी नजर में रखने का निर्णय लिया है। इसलिए अब आयुक्क्त ने इनके लिए भी आदेश जारी करते हुए कहा है उद्यान के सभी मालियों को भी सुबह, दोपहर च शाम को काम करते हुए अपने फोटा देना होंगे। इसके बिना वेतन/मस्टर भुगतान नहीं किए जायेंगे।
दुनिया में नियम है कि बगैर काम के वेतन कोई नहीं देता। फिर नगर निगम इससे अछूता क्यों रहे। इसलिए अब सख्ती के साथ आदेश जारी किए गए है कि सभी को काम करते हुए फोटो प्रतिदिन देना होंगे। इन फोटो की समीक्षा मैदान में जाकर स्वयं करुंगा, जहां फोटो नहीं आए या गंदगी नजर आई वेतन काट दिया जाएगा।
– सोमनाथ झारिया, आयुक्त नगर निगम