रतलाम

VIDEO रतलाम नगर निगम ने खींची लक्ष्मण रेखा

बस स्टैंड पर निगम ने शुरू की बाउंड्रीवॉल बनाना, चूने की लाइन डालकर शुरू किया बाउंड्रीवॉल का निर्माण

रतलामJan 08, 2020 / 09:24 pm

Ashish Pathak

Ratlam Municipal Commissioner News

रतलाम। नगर निगम ने महू रोड स्थित बस स्टैंड पर संजय नगर के अवैध दुकानदारों को हद में रखने के लिए लक्ष्ममण रेखा का निर्माण शुरू कर दिया है। इसके लिए बुधवार को बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य की शुरुआत की है। निगम के सहायक इंजीनियर सीके शुक्ला ने पहुंचकर बाउंड्रीवॉल निर्माण का कार्य शुरू करवाया।
VIDEO ट्रेन पर जमकर पथराव, ट्रेन अंधेरे में रखकर ले गया चालक

रतलाम नगर निगम के लोकनिर्माण विभाग ने यहां पर २६ दिसंबर को नोटिस जारी किए थे। इन नोटिस में अवैध अतिक्रमण को एमओएस के अंतर्गत हटाने के आदेश दिए गए थे। इसके बाद करणी सेना के नेता शेरङ्क्षसह के भाई जितेंद्रङ्क्षसह ने अपनी होटल का स्वयं निर्माण हटाने की शुरुआत की थी। ङ्क्षसह के देखा देखी आसपास के दुकानदारों ने भी अपना अवैध निर्माण तोड़ा था।
देखें VIDEO CAA NRC के समर्थन में रतलाम में निकाली मौनरैली

यह हुआ बुधवार को

सुबह करीब 11 बजे निगम के सहायक इंजीनियर शुक्ला जेसीबी व गैंग लेकर बस स्टैंड क्षेत्र में पहुंचे। इन सब बीच निगम की जेसीबी जब पहुंची तो हड़कंप मच गया। दुकानदार कुछ कहते उसके पूर्व ही यहां पर सबसे पहले सीमांकन करते हुए निगम की गैंग ने दिए गए निर्देश अनुसार चूने की लाइन डाली। इसके बाद जेसीबी से बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य के लिए खुदाई की शुरुआत कर दी। अब बाउंड्रीवॉल निर्माण के बाद दुकानदार बस स्टैंड की सीमा से बाहर हो जाएंगे। इसके बाद यहां पर इनके लिए कारोबार करना आसान नहीं रहेगा।
VIDEO विवाद पुलिस देखती रही, पड़ोसियों में जमकर चले लात घूंसे

रहवासी क्षेत्र है संजय नगर
संजय नगर में निर्माण की अनुमति रहवासी क्षेत्र की ली गई है, लेकिन कुछ लोगों ने यहां पर कारोबार इसकी आड़ में शुरू कर दिया था। इसके बाद नगर गिनम ने २६ दिसंबर को एक साथ सभी को नोटिस जारी किए थे। हालांकि अब भी कुछ लोगों ने अपने निर्माण को नहीं तोड़ा है। निगम के लोकनिर्माण विभाग के सूत्रों के अनुसार बाउंड्रीवॉल निर्माण के बाद अवैध निर्माण कार्य को तोड़ा जाएगा।
रतलाम में आकाशवाणी देगा FM की सौगात

VIDEO अप्रैल माह में देशव्यापी रेल हड़ताल

VIDEO रतलाम में सुबह से कोहरा, एनएसयूआई की मांग, स्कूल में अवकाश बढ़ाओं

GST के नियम में बड़ा बदलाव, कारोबारी को देना होगा इतना जुर्माना
चंद्रग्रहण 2020 : भूलकर मत करना यह 5 काम, यह 2 तो बिल्कुल मत करना

Hindi News / Ratlam / VIDEO रतलाम नगर निगम ने खींची लक्ष्मण रेखा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.