VIDEO ट्रेन पर जमकर पथराव, ट्रेन अंधेरे में रखकर ले गया चालक रतलाम नगर निगम के लोकनिर्माण विभाग ने यहां पर २६ दिसंबर को नोटिस जारी किए थे। इन नोटिस में अवैध अतिक्रमण को एमओएस के अंतर्गत हटाने के आदेश दिए गए थे। इसके बाद करणी सेना के नेता शेरङ्क्षसह के भाई जितेंद्रङ्क्षसह ने अपनी होटल का स्वयं निर्माण हटाने की शुरुआत की थी। ङ्क्षसह के देखा देखी आसपास के दुकानदारों ने भी अपना अवैध निर्माण तोड़ा था।
देखें VIDEO CAA NRC के समर्थन में रतलाम में निकाली मौनरैली यह हुआ बुधवार को सुबह करीब 11 बजे निगम के सहायक इंजीनियर शुक्ला जेसीबी व गैंग लेकर बस स्टैंड क्षेत्र में पहुंचे। इन सब बीच निगम की जेसीबी जब पहुंची तो हड़कंप मच गया। दुकानदार कुछ कहते उसके पूर्व ही यहां पर सबसे पहले सीमांकन करते हुए निगम की गैंग ने दिए गए निर्देश अनुसार चूने की लाइन डाली। इसके बाद जेसीबी से बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य के लिए खुदाई की शुरुआत कर दी। अब बाउंड्रीवॉल निर्माण के बाद दुकानदार बस स्टैंड की सीमा से बाहर हो जाएंगे। इसके बाद यहां पर इनके लिए कारोबार करना आसान नहीं रहेगा।
VIDEO विवाद पुलिस देखती रही, पड़ोसियों में जमकर चले लात घूंसे रहवासी क्षेत्र है संजय नगर
संजय नगर में निर्माण की अनुमति रहवासी क्षेत्र की ली गई है, लेकिन कुछ लोगों ने यहां पर कारोबार इसकी आड़ में शुरू कर दिया था। इसके बाद नगर गिनम ने २६ दिसंबर को एक साथ सभी को नोटिस जारी किए थे। हालांकि अब भी कुछ लोगों ने अपने निर्माण को नहीं तोड़ा है। निगम के लोकनिर्माण विभाग के सूत्रों के अनुसार बाउंड्रीवॉल निर्माण के बाद अवैध निर्माण कार्य को तोड़ा जाएगा।
संजय नगर में निर्माण की अनुमति रहवासी क्षेत्र की ली गई है, लेकिन कुछ लोगों ने यहां पर कारोबार इसकी आड़ में शुरू कर दिया था। इसके बाद नगर गिनम ने २६ दिसंबर को एक साथ सभी को नोटिस जारी किए थे। हालांकि अब भी कुछ लोगों ने अपने निर्माण को नहीं तोड़ा है। निगम के लोकनिर्माण विभाग के सूत्रों के अनुसार बाउंड्रीवॉल निर्माण के बाद अवैध निर्माण कार्य को तोड़ा जाएगा।