रतलाम

देखें VIDEO वाहन लेकर निकलने वालो की हुई पुलिसिया अंदाज में सेवा

लॉकडाउन के 10वें दिन शहर में अनेक स्थान पर लोग जब वाहन लेकर निकले तो अन्य दिनों के मुकाबले पुलिस अधिक सख्त नजर आई। मोचीपुरा, थावरिया बाजार, नगर निगम, पैलेस रोड, माणकचौक आदि क्षेत्र में लाठी का प्रसाद दिया गया। अलकापुरी क्षेत्र में वाहन सवारों को रोककर हवा निकाली गई व इसके बाद कहा गया कि अब जाओ। यहां देखें खबर का VIDEO

रतलामApr 04, 2020 / 09:16 am

Ashish Pathak

ratlam news

रतलाम. लॉकडाउन के 10वें दिन शहर में अनेक स्थान पर लोग जब वाहन लेकर निकले तो अन्य दिनों के मुकाबले पुलिस अधिक सख्त नजर आई। मोचीपुरा, थावरिया बाजार, नगर निगम, पैलेस रोड, माणकचौक आदि क्षेत्र में लाठी का प्रसाद दिया गया। अलकापुरी क्षेत्र में वाहन सवारों को रोककर हवा निकाली गई व इसके बाद कहा गया कि अब जाओ। इसके बाद हाथ में वाहन लेकर लोग गए। यहां देखें खबर का VIDEO
पहली बार देखें VIDEO, किस तरह रेल डिब्बे बदल रहे आईसुलेशन वॉर्ड में

इधर बैंक के बाहर भीड़

कोरोना वायरस के दौर में जब हर कोई सोशन डिस्टेंस के पालन करने की बात कह रहा है, तब शुक्रवार को लोकेंद्र टॉकिज रोड पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के बाहर यह नियम टूटते नजर आया। वहां तैनात सुरक्षाकर्मी ने बैंक उपभोक्ताओं से लगातार दूरी बनाने की बात कही, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं हुआ। शुक्रवार को सुबह ९ बजे बाद से बैंक के बाहर लाइन लगना शुरू हो गई थी। शुरुआत में दो से तीन बैंक उपभोक्ता ही आए थे। सुरक्षाकर्मी ने सभी को मुंह पर मास्क लगाने व दूरी बनाकर खड़ा होने को कहा, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं हुआ। इसके बाद जागरुक लोगों ने पुलिस को सूचना दी। चिकि त्सक अभय ओहरी ने बताया कि सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। यह सावधानी या सतर्कता ही संक्रमण को बढऩे से रोकेगी। डॉ.ओहरी के अनुसार बाजार हो या बैंक लेकिन यह जरूरी है कि एक दूसरे के संपर्क में कम से कम तीन मीटर की दूरी बनाकर आया जाए।
Weather alert for Madhya Pradesh :गर्मी में होगी झमाझम बारिश, यह रहेगा इसका कारण

भविष्यवाणी : ज्येष्ठ महीने में 13 दिन के बाद बारिश होगी

तबलीगी जमात से जुड़े दस लोगों को क्वारंटाइन में रखा
कोरोना वायरस के बीच GOOD NEWS, रतलाम बनेगा संभाग, जावरा बनेगा जिला

देखें वीडिओ : यह है देश के सबसे बडे़ जुगाडू कर्मचारी

Hindi News / Ratlam / देखें VIDEO वाहन लेकर निकलने वालो की हुई पुलिसिया अंदाज में सेवा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.