Sawan Somwar बिलपांक में परमार काल का विरुपाक्ष महादेव मंदिर, जानिए यहां के शिवलिंग की खासियत मौसम विभाग के आंकडे भी बरसात की स्थिति बयां कर रहे हैं। विभागीय आंकडों के अनुसार रतलाम जिले में बीते 24 घंटों के दौरान जावरा में सबसे अधिक बारिश हुई है। यहां इस अवधि में 10 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। इसके अलावा पिपलोदा में 6 इंच बरसात दर्ज की गई। रतलाम शहर में भी बीते 24 घंटों के दौरान 5 इंच बारिश हुई।
Sawan Somwar 2021 महाकाल का भांग से श्रृंगार, सावन के पहले सोमवार ऐसे हुई विशेष भस्म आरती लगातार हो रही बरसात के कारण कनेरी डैम पानी से लबालब हो चुका है। रतलाम शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित यह डेम इस बार बारिश में ओवरफ्लो हो गया है। सिंचाई विभाग के कार्यपालन यंत्री एसके मालवीय ने बताया कि इस बार डैम पूरा भर गया है और पूरी कैपेसिटी से भरने के कारण पानी बह निकला है। लगातार बारिश के बाद डैम ओवरफ्लो होकर इसके ऊपर से पानी बहने लगा है।