रतलाम

जोरदार बारिश से छलका कनेरी डैम, नदी-नाले उफान पर, कई मार्ग बन्द

रतलाम जिले में बीते 24 घंटों के दौरान जावरा में सबसे अधिक बारिश
 

रतलामJul 26, 2021 / 12:13 pm

deepak deewan

Ratlam Kaneri Dam Ratlam Weather Update

रतलाम। अंचल में बारिश लगातार जारी है। जिलेभर के साथ ही जिला मुख्यालय पर भी जोरदार बरसात हो रही है। रतलाम में जारी लगातार बारिश के दौरान कई दिक्कतें सामने आने लगी हैं। लगातार बारिश के कारण अब कई घरों में पानी घुस गया है। शहर के शिवशंकर कॉलोनी में मकानों व दुकानो में पानी भर गया। जिले में जोरदार बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। ग्रामीण अंचल के कई मार्ग बन्द हो गए हैं।
Sawan Somwar बिलपांक में परमार काल का विरुपाक्ष महादेव मंदिर, जानिए यहां के शिवलिंग की खासियत

मौसम विभाग के आंकडे भी बरसात की स्थिति बयां कर रहे हैं। विभागीय आंकडों के अनुसार रतलाम जिले में बीते 24 घंटों के दौरान जावरा में सबसे अधिक बारिश हुई है। यहां इस अवधि में 10 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। इसके अलावा पिपलोदा में 6 इंच बरसात दर्ज की गई। रतलाम शहर में भी बीते 24 घंटों के दौरान 5 इंच बारिश हुई।
Sawan Somwar 2021 महाकाल का भांग से श्रृंगार, सावन के पहले सोमवार ऐसे हुई विशेष भस्म आरती

लगातार हो रही बरसात के कारण कनेरी डैम पानी से लबालब हो चुका है। रतलाम शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित यह डेम इस बार बारिश में ओवरफ्लो हो गया है। सिंचाई विभाग के कार्यपालन यंत्री एसके मालवीय ने बताया कि इस बार डैम पूरा भर गया है और पूरी कैपेसिटी से भरने के कारण पानी बह निकला है। लगातार बारिश के बाद डैम ओवरफ्लो होकर इसके ऊपर से पानी बहने लगा है।

Hindi News / Ratlam / जोरदार बारिश से छलका कनेरी डैम, नदी-नाले उफान पर, कई मार्ग बन्द

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.