मानसून के पहले ही शुरू हो जाएगी भारी बारीश इस दौरान आचार्य ने को आशीर्वाद देते हुए कहा की अपनी जान की परवाह न करते हुए मानवता के नाते हर मानव को इस महामारी से बचाने के लिए उत्क्रष्ट कार्य कर अपनी सेवा देने वाले सभी डॉक्टर, स्वास्थकर्मियो व आगनवाड़ी की कार्यकर्ता अपना कार्य करते रहे साथ ही नागरिको से अपील की जिंदगी से हाथ नही धोना होतो अपने हाथों को साबुन से धोकर सामाजिक दूरी को बनाए रखे यही इस बीमारी का उपाय है।
हो गया निर्णय, इस दिन से चलेगी ट्रेन, यह रहेगा तरीका इनका हुआ सम्मान आयोजन समिति के मांगीलाल जैन ने बताया कि इस दौरान डॉ निर्मल जैन, एसएस गुप्ता, डॉ केसी राठौड़, अंकित जैन रोनक जैन, पूजा जैन, डॉ. रवि दिवेकर व रश्मि दिवेकर, डॉ रचित अग्रवाल, डॉ भरत निनामा, योगेश निखरा, महेश धनवानी का सम्मान किया गया। इनके अलावा इस विषम परिस्थिति में घर घर जाकर सर्वे कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में रचना जैन, सरोज शर्मा, इंदु हितीया, ग्रामीण अंचल में गरीबो को भोजन वितरित करने वाली सालाखेड़ी पंचायत के प्रमुख पंचायत सचिव पदमसिंह, मुकेश मरमट, पटवारी लोकेंन्द्र सिंह का श्रीचन्द्रप्रभ दिगम्बर जैन श्रावक संघ के ओम अग्रवाल, अजय बाकिवाला, दिलीप जैन, कमल पापरिवाल, विद्यासिन्धु महिला मंडल की अनिता जैन, साधना अग्रवाल, मीना जैन, पुर्वा जैन व विमल सन्मति यूवा मंच के रजत बडज़ात्या, अविरल मोठीया ने योद्धाओ का आचार्य विमद सागर के समक्ष सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए स्वागत व सम्मान शाल व श्रीफल से किया गया। डॉ केसी राठौड़ ने इस महामारी से कैसे बचें इसके उपाय भी बताए।