मालवा क्षेत्र के चार बड़े नगर इंदौर, उज्जैन, देवास, रतलाम हैं, इनकी जनसंख्या तीन लाख से उपर है। इंदौर महानगर श्रेणी का है। इंदौर में अनुमानित जनसंख्या 28 लाख है, बिजली की प्रति माह खपत लगभग 25 करोड़ यूनिट आ रही है। इस तरह इंदौर में 90 यूनिट प्रति माह बिजली खर्च करते है। इंदौर शहर में न्यूनतम बिजली खपत 70 लाख यूनिट दैनिक है, जो गर्मी के दौरान 1 करोड़ 10 लाख तक पहुंच जाती है। औसत मासिक खपत लगभग 83-84 लाख यूनिट के करीब है।
मालवा का दूसरा बड़ा शहर उज्जैन है। यहां की आबादी लगभग 6 लाख है। उज्जैन में मासिक बिजली खपत लगभग 4 करोड़ यूनिट है। इस तरह उज्जैन में लगभग 65 यूनिट प्रतिमाह प्रति व्यक्ति औसत बिजली खपत है। रतलाम बिजली के मामले में उज्जैन की बिजली खपत तुलना में बेहतर स्थिति में है। रतलाम में लगभग तीन लाख लोग निवासरत है।
पढ़ें ये खास खबर- पिता के संघर्ष से मिला बेटे को इंसाफ, SDOP और थाना प्रभारी के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए मामला
2.40 करोड़ बिजली खपत
रतलाम में 2 करोड़ चालीस लाख यूनिट बिजली खपत होती है। इस तरह लगभग 69 यूनिट प्रति माह प्रति व्यक्ति खपत है। चौथे बड़े शहर देवास की बात की जाए तो देवास में करीब साढ़े तीन लाख लोग रहते है। देवास में मासिक बिजली औसत खपत तीन करोड़ 10 लाख यूनिट है। देवास में बिजली खपत लगभग 88 यूनिट प्रति व्यक्ति प्रति माह के करीब है।
पढ़ें ये खास खबर- पुलिसकर्मी ने सुसाइड नोट में लिखा- ‘अच्छा पति और पिता नहीं बन सका’, लगाई फांसी
संभाग में सबसे बेहतर रतलाम
इंदौर एमडी मप्रपक्षेविविकं अमित तोमर का कहना है कि, शहरों में प्रति व्यक्ति बिजली खपत में सतत बढ़ोतरी की स्थिति है। इंदौर के साथ ही रतलाम में खपत और राजस्व दोनों की स्थिति संतोषजनक है। रतलाम शहर की स्थिति उज्जैन संभाग में सबसे अच्छी है।
चमत्कार : लड़की के ऊपर से गुजर गई ट्रेन और खरोंच तक नहीं आई, हैरान कर देगा वीडियो