VIDEO जयपुर बान्द्रा जयपुर के साथ अजमेर बांद्रा अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलेगी आकाशवाणी की ओर से वर्तमान में देश के पांच शहरों में 10 किलोवाट वाले ट्रॉसमेंट लगाए जा रहे हैं। इसमें प्रदेश का एक मात्र रतलाम शहर शामिल है। नगर के दिलीप नगर क्षेत्र में आकाशवाणी रिले केंद्र के लिए भवन का कार्य चल रहा है। यहां पर 100 मीटर ऊंचा टावर लगाया जाएगा। इससे वह 50 किलोमीटर की परिधि वाले एरिया में रहने वाले लोगों तक एमएम रेडियो पहुंचाएगा। इसमें लोग वर्तमान में विविध भारती के कार्यक्रमों का लुफ्त उठा सकेंगे। यह सुविधा वर्ष 2013 में शुरू की गई थी। 100 वाट का ट्रॉसमेंट लगा होने से यह अभी सिर्फ 10 किलोमीटर की परिधि तक पहुंच पा रही है। वर्तमान में यह नेहरू स्टेडियम के समीप बने दूरदर्शन रिले केंद्र में संचालित हो रही है।
देखें VIDEO साल के पहले ही दिन सूर्य अवकाश पर, हर जगह कोहरा भविष्य में आएगी स्टूडियो की सुविधा
श हर को एफएम की सौगात देने के लिए आकाशवाणी केंद्र को दिलीपनगर में भूमि वर्ष 2015 में तत्कालीन कलेक्टर बी चंद्रशेखर ने उपलब्ध कराई थी, लेकिन रिले केंद्र के लिए राशि का आवंटन वर्ष 2018 में आया। इसके बाद इसके भवन निर्माण की शुरुआत की गई। भविष्य में इस रिले केंद्र में स्टूडियो की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें रतलाम लोकल के कार्यक्रमों का प्रसारण किया जा सकेगा।
श हर को एफएम की सौगात देने के लिए आकाशवाणी केंद्र को दिलीपनगर में भूमि वर्ष 2015 में तत्कालीन कलेक्टर बी चंद्रशेखर ने उपलब्ध कराई थी, लेकिन रिले केंद्र के लिए राशि का आवंटन वर्ष 2018 में आया। इसके बाद इसके भवन निर्माण की शुरुआत की गई। भविष्य में इस रिले केंद्र में स्टूडियो की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें रतलाम लोकल के कार्यक्रमों का प्रसारण किया जा सकेगा।
VIDEO मध्यप्रदेश में दर्दनाक हादसा, तीन की जलकर मौत मार्च अंत तक सुविधा देनेे के प्रयास
नगर व आसपास के रहवासियों को एमएम रेडियो की सुविधा प्रदान करने के लिए दिलीप नगर में आकाशवाणी रिलेे केंद्र का कार्य प्रगति पर है। हमारा प्रयास है कि मार्च के अंतिम सप्ताह तक लोगों को एमएम की सुविधा प्रदान करें।
नगर व आसपास के रहवासियों को एमएम रेडियो की सुविधा प्रदान करने के लिए दिलीप नगर में आकाशवाणी रिलेे केंद्र का कार्य प्रगति पर है। हमारा प्रयास है कि मार्च के अंतिम सप्ताह तक लोगों को एमएम की सुविधा प्रदान करें।
– प्रकाश जयराम सोमण, निर्देशक (इंजीनियरिंग), आकाशवाणी केंद्र रतलाम चंद्रग्रहण 2020 : भूलकर मत करना यह 5 काम, यह 2 तो बिल्कुल मत करना 1 जनवरी 2020 से बंद हो रहे रेलवे के यह छह हेल्पलाइन नंबर