ये पदस्थ है एक ही टेबल पर रेल संगठनों के अनुसार पल्लवी मीना, अनिल श्रीवास्तव, संतोष सिंहा, अर्जुन सिंह, ममता वर्मा, अब्दूल मुजीब कुरैशी, विजय बाबले, सीपी पांडे, तनूजा, मिलिंद सर्राफ, एचके बारगे, सुनील भार्गव, रमेश पानसे, गोपाल भाटी आदि नाम शामिल है जो एक ही टेबल पर वर्षो से पदस्थ हैं।ये है रेलवे बोर्ड के नियम
रेलवे बोर्ड के कार्मिक विभाग के नियम अनुसार रेलवे का ऐसा कर्मचारी जो सीधे ठेकेदार के या जनता से जुडे़ काम का कार्य कर रहा हो, उसकी टेबल हर तीन वर्ष में बदलना जरूरी है। लेकिन बोउर् के इस नियम का पालन नहीं हो रहा है। अब रेल संगठन ही इस मामले को उठा रहे है।
भेदभाव किया जा रहा कार्मिक विभाग तबादलों में भेदभाव कर रहा है। जो वर्षो से एक ही टेबल पर है, उनको नहीं हटाया जा रहा है। इस मामले में डीआरएम को भी सूचना दी है।
– सुजीत शर्मा, प्रवक्ता पश्चिम रेलवे कर्मचारी परिषद नियम अनुसार कार्रवाई हो रेलवे बोर्ड की गाइड लाइन अनुसार ऐसे विभाग जहां सीधे जुड़ाव जनता से या ठेकेदार से हो, वहां कर्मचारी की टेबल बदलने का नियम लागू है। कई विभाग में इस नियम का पालन नहीं हो रहा है। इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों को बताया जा रहा है।
– पीएन वर्मा, मंडल मंत्री, रेलवे एससीएसटी एसोसिएशनसमीक्षा की जाएगी प्रशासनिक स्तर पर मंडल में तबादले किए जाते हैं। अगर कोई कर्मचारी अधिक समय तक एक ही टेबल पर है और वो जनता से जुडे़ मामले देखता है तो इसकी समीक्षा की जाएगी।- खेमराज मीणा, मंडल रेलवे प्रवक्ता