रतलाम

VIDEO जानते नहीं, डीआरएम दोस्त है, दो मिनट में तबादला हो जाएगा

VIDEO जानते नहीं, डीआरएम दोस्त है, दो मिनट में तबादला हो जाएगा

रतलामJun 07, 2019 / 12:24 pm

Ashish Pathak

Ratlam DRM is my friend, will be transferred in two minutes

रतलाम। ओ भाई 15 मिनट से गेट बंद है, खोल इसको, जानता नहीं डीआरएम का दोस्त हूं, एक मिनट पर फोन लगाकर तबादला करवा दूंगा। गेटमैन ने बोला, तबादला करवा दो या निलंबन, गेट तो तब ही खुलेगा जब उपर से आदेश होगा। युपक ने कहा नीचे आ, बताता हूं, इतने में पीछे से डीआरएम आरएन सुनकर, डिप्टी कलेक्टर लक्ष्मी गामड़ व एसपी गौरव तिवारी के साथ आए व धमकी दे रहे युवक के कंधे पर हाथ रखकर बोले क्यो शोर कर रहे हो भाई, जिंदगी से बढ़कर कुछ नहीं है, खुब गर्मी है, इस लड़के पर दो हजार का जुर्माना किया जाए।
यह भी पढे़ं – नमक के 5 टोटके, एक भी कर लिया तो हो जाएंगे मालामाल

ये नजारा था, सुभाष नगर के रेलवे गेट नंबर 81 का। यहां पर 2 जून से चल रहे अंतरराष्ट्रिय लेवल गेट सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत जिले के अधिकारियों के साथ जागृति का आयोजन किया गया था। इस दौरान रेलवे के कर्मचारी ही उन यात्रियों की भूमिका में थे, जो आए दिन गेटमैन के साथ तरह-तरह के विवाद करते है।
href="https://www.patrika.com/ratlam-news/power-cuts-in-madhya-pradesh-for-four-hours-4675009/" target="_blank" rel="noopener">यह भी पढे़ं – नवतपा खत्म, लेकिन बिजली कंपनी तपाएगी मध्यप्रदेश में चार घंटे रोज पॉवर कट करके

गेट के नीचे से प्रयास

पहले नाटक के दौरान अभिनय करने वाले युवक ने गेट के नीचे से निकलने का प्रयास किया गया तो उसने रुकने के बजाए जल्दी होने की बात कही। युवक के अभियान को देखकर डिप्टी कलेक्टर लक्ष्मी गामड़ व एसपी तिवारी भी बोल उठे की ये तो वास्तविक अभिनय कर रहा है। इसको को हमारे कार्यक्रम में भी भेजा जाए। बाद में डीआएम सुनकर, मंडल सुरक्षा आयुक्त कुमार निशांत, आरपीएफ टीआई राकेश कुमार, सुरक्षा सलाहकार एसबी श्रीवास्तव, डीआरएम ब्रांच के अशोक तिवारी सहित अन्य अधिकारियों ने यात्रियों को जागरुकता के लिए पम्पलेट, स्टीकर, टोपी आदि बांटने का कार्य किया।
यह भी पढे़ं – BREAKING सरकार का बड़ा निर्णय, जुलाई से कर्मचारियों के प्रमोशन पर ब्रेक

ये भी होगा मंडल में
डीआरएम आरएन सुनकर ने बताया कि मंडल के करीब 10 प्रमुख गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा विभिन्न स्टेशन पर भी इनकी संख्या को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इस समय मंडल मुख्यालय पर 55 कैमरे लगे हुए है, इनको बढ़ाकर 80 किया जाएगा।
यह भी पढे़ं – देखें ये VIDEOदेखें ये VIDEO 110 की स्पीड पर ट्रेन, 44 डिग्री तापमान, कोच के सभी एसी बंद, फिर हुआ ये

Hindi News / Ratlam / VIDEO जानते नहीं, डीआरएम दोस्त है, दो मिनट में तबादला हो जाएगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.