VIDEO नियमों का उल्लंघन: कंटेनमेंट एरिया में बेखौफ घुमती रही महिलाएं रतलाम में एकदम से कोरोना संक्रमण को बढ़ता देख अब पुलिस प्रशासन भी थोड़ा और स त हो गया है। खासकर कंटेनमेंट एरिये में बेवजह घर से बाहर किसी को भी नहीं निकलने दिया जा रहा है। बिना काम के घर के बाहर गाड़ी लेकर निकलने वालों पर पुलिस ने स ती दिखाई और जमकर डंडे बरसाए। वहीं पुलिस ने शहर में अन्य हिस्सों में बेवजह घर से बाहर आने वालों को कहीं प्यार से समझाया तो कहीं डंडा दिखाकर सजा भी दी। इन सबके बीच राहत भरी बात यह है कि मंगलवार रात व बुधवार शाम को दस मरीजों की कारोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आने के बाद गुरुवार को शाम तक एक भी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आने से सबने राहत की सांस ली।
RATLAM में कोरोना वायरस : हाईकोर्ट पहुंचा मामला Corona virus covid 19 news” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2020/04/17/ratlam_latest_news_6009184-m.jpg”>दो दिन नहीं मिलेगी फल-सब्जी
कोरोना के बढ़ते सक्रंमण को देखते हुए अब अगले दो दिन शहरवासियों को फल-सब्जी नहीं मिल सकेगी। इस संबंध में अतिरिक्त अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी जमुना भिड़े ने एक नया आदेश जारी कर कहा कि फल-सब्जी की होम डिलेवरी के लिए सुबह 8 से शाम 5 बजे तक की छूट दी गई है। इसे 16 अप्रैल की रात 12 बजे से 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक जिले की संपूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है।
कोरोना के बढ़ते सक्रंमण को देखते हुए अब अगले दो दिन शहरवासियों को फल-सब्जी नहीं मिल सकेगी। इस संबंध में अतिरिक्त अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी जमुना भिड़े ने एक नया आदेश जारी कर कहा कि फल-सब्जी की होम डिलेवरी के लिए सुबह 8 से शाम 5 बजे तक की छूट दी गई है। इसे 16 अप्रैल की रात 12 बजे से 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक जिले की संपूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है।
VIDEO Ratlam में प्रशासन सख्त, पर कुछ लोग नहीं मान रहे लोग खुद कर रहे खुद को पैक
शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों कोरोना केे संक्रमण को फैलता देख अब अपनी कॉलोनी व रहवासी क्षेत्रों को स्वयं सील करने में लग गए है। कॉलोनी वालों के द्वारा किसी भी प्रकार के बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। दूध व फल-सब्जी जो नियमित लाते है, सिर्फ उन्हे ही प्रवेश दे रहे।
शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों कोरोना केे संक्रमण को फैलता देख अब अपनी कॉलोनी व रहवासी क्षेत्रों को स्वयं सील करने में लग गए है। कॉलोनी वालों के द्वारा किसी भी प्रकार के बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। दूध व फल-सब्जी जो नियमित लाते है, सिर्फ उन्हे ही प्रवेश दे रहे।
रतलाम VIDEO : टोटल लॉकडाउन, इन नंबर से घर आएगी सब्जी, किराना सामान पुलिस को पिला रहे नींबू पानी
आमजन की सुरक्षा के लिए सड़कों पर खड़े व छाव तलाश कर बैठे पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस ने चलित कैफेटैरिया चलाया है, शहर में हर पाइंट पर बैठे जवानों तक नींबू पानी पहुंचा रही है। गर्मी में राहत व कोरोना को मात देने में नींबू पानी सबसे बेहतर उपाय होने से इस पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है।
आमजन की सुरक्षा के लिए सड़कों पर खड़े व छाव तलाश कर बैठे पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस ने चलित कैफेटैरिया चलाया है, शहर में हर पाइंट पर बैठे जवानों तक नींबू पानी पहुंचा रही है। गर्मी में राहत व कोरोना को मात देने में नींबू पानी सबसे बेहतर उपाय होने से इस पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है।