href="https://www.patrika.com/ratlam-news/in-madhya-pradesh-only-on-monday-these-collectors-get-angry-7323742/" target="_blank" rel="noopener">मध्यप्रदेश में इन कलेक्टर को सिर्फ सोमवार को आता है गुस्सा रतलाम कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम व एसपी अभिषेक तिवारी आधी रात को शहर के हाल चाल जानने निकले। इस दौरान अधिकारियों की पूरी टीम इनके साथ थी। कही किसी ने शौचालय निर्माण की मांग की तो तुरंत पूरी करके उसको 15 दिन में बनाने के आदेश जारी कर दिए गए। इतना ही नहीं, कियी मोहल्ले में कलेक्टर को बताया सफाई कर्मचारी नहीं आते है तो उसी वक्त सफाई कर्मचारी बुलवाए गए व खड़े रहकर स्वच्छता अभियान 2022 में सफाई करवाई गई।
एक सूर्य एक चंद्र और एक थी लता यहां पर यह किया कलेक्टर ने रतलाम कलेक्टर ने व्यस्ततम चांदनी चौक बाजार का निरीक्षण सफाई व्यवस्था का आधी रात को राजा विक्रमादित्य की तरह जायजा लिया। इस दौरान क्षेत्रीय कारोबारियों ने रतलाम कलेक्टर को बताता की आजाद चौक में शौचालय नहीं है। ऐसे में जिसको जहां जगह मिलती है, वो वही स्वच्छता अभियान को तोड़ता है। इसके बाद रतलाम कलेक्टर ने रतलाम नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया को उसी वक्त आदेश दे दिए की 15-20 दिनों के भीतर पे एंड उस टॉयलेट बनाया जाए। इसके अलावा जब वाहन पार्किंग की समस्या बताई गई तो उसके लिए भी साथ चल रहे रतलाम पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी से बात की व निर्णय ले लिया कि स शुल्क पार्किंग भी बन जाएगी।
हनुमानजी का वनवास खत्म, उत्साह से मंदिर में विराजे श्री मेहंदी कुई बालाजी महाराज यह रहे साथ में कलेक्टर के
इस दौरान साथ चल रहे निगम आयुक्त सोमनाथ झरिया कई को निर्देश भी दिए। एसडीएम राजेश शुक्ला, सीएसपी हेमंत चौहान, तहसीलदार गोपाल सोनी भी साथ में रहे। नगर निगम के कार्यपालन यंत्री सुरेशचन्द्र व्यास, उपयंत्री श्याम सोनी भी मौजूद रहे। आजाद चौक में नागरिकों से चर्चा की। रात्रि में कलेक्टर एसपी द्वारा सतत निरीक्षण जारी है। गणेश देवरी होते हुए धानमंडी और सैलाना बस स्टैंड की ओर रवाना हो गए।
इस दौरान साथ चल रहे निगम आयुक्त सोमनाथ झरिया कई को निर्देश भी दिए। एसडीएम राजेश शुक्ला, सीएसपी हेमंत चौहान, तहसीलदार गोपाल सोनी भी साथ में रहे। नगर निगम के कार्यपालन यंत्री सुरेशचन्द्र व्यास, उपयंत्री श्याम सोनी भी मौजूद रहे। आजाद चौक में नागरिकों से चर्चा की। रात्रि में कलेक्टर एसपी द्वारा सतत निरीक्षण जारी है। गणेश देवरी होते हुए धानमंडी और सैलाना बस स्टैंड की ओर रवाना हो गए।