रतलाम

Ratlam Assembly Election Result Live : रतलाम सिटी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी चैतन्य कश्यप जीते, कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा हारे

एमपी विधान सभा चुनाव परिणाम का रुझान जारी है। रतलाम सिटी विधानसभा सीट से भाजपा चैतन्य कश्यप ने अपनी जीत दर्ज कराई है। उन्होंने कांग्रेस के पारस सकलेचा को भारी मतों के अंतर से हराया।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में रतलाम सिटी विधानसभा सीट एक अहम सीट है। सीट पर इस बार 72.94% मतदान हुआ है और मतदाताओं ने प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर दिया है अब सभी को इंतजार 3 दिसंबर का है जब चुनाव परिणामों की घोषणा होगी। इन चुनावों में प्रदेश की रतलाम सिटी विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने पारस सकलेचा को चुनावी मैदान में उतारा है, तो बीजेपी ने चेतन्य कुमार कश्यप को चुनावी मैदान में उतारा है।

रतलामDec 03, 2023 / 02:57 pm

Astha Awasthi

#ElectionResults

वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 197840 मतदाता थे, और उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार चेतन्य कश्यप को 91986 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार प्रेमलता दवे को 48551 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 43435 वोटों से चुनाव हार गए थे।

साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में रतलाम सिटी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार चेतन्य कुमार कश्यप ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 76184 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार श्रीमती अदिति दवेसर को 35879 वोट मिल पाए थे, और वह 40305 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे।

साल 2008 में रतलाम सिटी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार पारस दादा को कुल 62364 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि बीजेपी प्रत्याशी हिम्मत कोठारी दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 31290 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 31074 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे।

Hindi News / Ratlam / Ratlam Assembly Election Result Live : रतलाम सिटी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी चैतन्य कश्यप जीते, कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा हारे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.