रतलाम। समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए किसानों ने दूरी बना रखी है, क्योंकि जहां सरकारी मूल्य से मंडी में किसानों को उपज के भाव अच्छे मिल रहे हैं, ऋणि दूरी बनाए हुए है। 22 से 2८ मार्च तक मात्र 1८ हजार क्विंटल सरकारी केंद्रों पर तुलने पहुंचा, जबकि रतलाम मंडी में इतने ही दिनों में 82 हजार 719 बोरी गेहूं नीलाम हो चुका है, इसके अलावा 863 क्विंटल समर्थन मूल्य से नीचे नीलाम हो चुका है।
रतलाम•Mar 28, 2024 / 10:20 pm•
Gourishankar Jodha
Hindi News / Videos / Ratlam / #Ratlam: मंडी में बंपर आवक, सरकारी केंद्रों पर इक्का-दुक्का, Video