माणकचौक थाने के टीआई दिलीप राजोरिया ने बताया, मामले में एक शिकायत की जांच में सामने आया कि आपत्तिजनक पोस्ट जिस मोबाइल नंबर से की गई है, उसका यह नंबर मोहम्मद शकील कुरैशी का आ रहा है। माणकचौक पुलिस को आशीष सोनी ने ये दोनों पोस्ट के स्क्रीन शाट उपलब्ध कराते हुए शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मोबाइल नंबर धारक आरोपी मोहम्मद शकील कुरैशी के विरुद्ध धारा 153बी और 504 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।
संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन
घटनाक्रम सामने आने के बाद हिन्दू संगठनों की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया दी गई। संगठन के कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा थामकर पुलिस थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और माणकचौक थाना प्रभारी से आरोपी के खिलाफ रासुका लगाए जाने की मांग भी रखी है, फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।