VIDEO यात्री ट्रेन चलाने से पहले रेलवे ने जारी की पांच शर्ते रतलाम मंडल के कर्मचारी व उनके परिवार के सदस्यों द्वारा कोरोना वायरस के खिलाफ एक छोटी सी प्रस्तुति वीडिओ के माध्यम से देकर देश को एक जुट किस तरह रखा जाए व इसके खिलाफ लड़ाई किस तरह लड़ी जाए यह जारी किया है। इसमे गीत के बोल जो साथ दे सारा इंडिया, फिर मुस्कुराएगा इंडिया, फिर जीत जाएगा इंडिया है। इस वीडिओ में रेल मंडल के डीआरएम कार्यालय में कार्य करने वाले कर्मचारी रमेश सोलंकी सहित कई अन्य कर्मचारियों ने अपनी भूमिका निभाई है। बड़ी बात यह है कि पहली बार रेलवे के इस वीडिओ में उन महिलाओं को भी शामिल किया गया है जो रेल कर्मचारी नहीं है, लेकिन उन कर्मचारियों के परिवार के सदस्य है जो लगातार कोरोना वायरस के दौरान भी ड्यूटी कर रहे है।
VIDEO सावधान रतलाम! एक ही परिवार के 9 सदस्यों को किया क्वारेंटाइन हर कोई कर रहा पसंद इसको रेल कर्मचारी रवि के अनुसार इसको बनाने का विचार इस तरह आया कि जब देखा कि प्रत्येक रेल कर्मचारी लगातार कोरोना वायरस के दौरान मैदान में आकर अपना कार्य कर रहा है व जंग में अपनी भूमिका निभा रहा है तो इनको जितना संभव है दिखाना चाहिए। बस इसके बाद परिवार की उन महिलाओं, बेटियों को भी शामिल किया गया जो हमारी सबसे बड़ी ताकत है। इस वीडिओ को मंडल रेल प्रबंधक विनित गुप्ता ने भी पसंद किया है।