VIDEO डॉ अम्बेडकर नगर इलाहाबाद के मध्य स्पेशल ट्रेन चलेगी पश्चिम रेलवे में मनोवैज्ञानिक टेस्ट के लिए बड़ोदरा में जोनल इलेक्ट्रिक ट्रेनिंग सेंटर को अधिकृत किया हुआ है। यहां पर पश्चिम रेलवे के मालगाड़ी चलाने वाले चालकों का इस प्रकार का परीक्षण होता है। यह परीक्षण आयोजित करने की पात्रता सिर्फ अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन को है। प्रतिवर्ष इस प्रकार की परीक्षा यह संगठन लेता है, उसके चालकों के उन्नयन की अनुमति जारी होती है।
दिसंबर 2019 में 8 दिन बंद रहेंगे बैंक IMAGE CREDIT: patrika इस तरह होती है परीक्षा इस मनोवैज्ञानिक टेस्ट के लिए एक चालक को कुल 30 मिनट का समय दिया जाता है। इसमे 10-10-10 मिनट के तीन सेट में 150 से 200 सवाल कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिए होते हैं। उसमें इनको सही या गलत का निशान लगाना होता है। इसमे मालगाड़ी परिचालन से लेकर डेमू व मेमू परिचालन से जुडे़ सवाल तो होते ही हैं इसके अलावा संरक्षा या दुर्घटना बचाव से लेकर आपात स्थिति में लिए जाने वाले निर्णय से जुडे़ सवाल होते हैं।
जयपुर हैदाराबाद जयपुर विशेष ट्रेन दिसंबर में नियमित रुप से मालगाड़ी चलाएंगे
डेमू व मेमू ट्रेन चलाने की पात्रता के लिए साइको टेस्ट मालगाड़ी के इंजन चालक का लिया जाता है। इसमे मंडल के छह इंजन चालक पात्र नहीं पाए गए। अब यह नियमित रूप से मालगाड़ी ही चलाएंगे।
डेमू व मेमू ट्रेन चलाने की पात्रता के लिए साइको टेस्ट मालगाड़ी के इंजन चालक का लिया जाता है। इसमे मंडल के छह इंजन चालक पात्र नहीं पाए गए। अब यह नियमित रूप से मालगाड़ी ही चलाएंगे।
– जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल SBI ने शुरू की यह बड़ी सुविधा, ग्राहकों को होगा बड़ा लाभ जयपुर यशवंतपुर सुविधा ट्रेन मई माह तक चलेगी SBI ने लांच की पीओएस मशीन, इस तरह होगा आपको लाभ