रतलाम

BREAKING NEWS 30 अप्रैल तक नहीं चलेगी ट्रेन, रिफंड लेने करना होगा यह काम

रेलवे ने 15 अप्रैल से भले IRCTC के माध्यम से ऑनलाइन टिकट की बुकिंग शुरू कर दी हो, लेकिन हकीकत यह है कि फिलहाल रेलवे की प्राथमिकता में कोई यात्री ट्रेन 30 अप्रैल तक चलाना शामिल नहीं है। रेलवे के मंडल के आला अधिकारी के अनुसार रेलमंत्री पीयूष गोयल के साथ हुई वीसी में यह साफ किया गया है कि पहले मालगाड़ी से लदान होना व यात्री ट्रेन के डिब्बों को आइसोलेटेड करना प्राथमिकता है।

रतलामApr 11, 2020 / 05:17 pm

Ashish Pathak

train news

रतलाम. रेलवे ने 15 अप्रैल से भले IRCTC के माध्यम से ऑनलाइन टिकट की बुकिंग शुरू कर दी हो, लेकिन हकीकत यह है कि फिलहाल रेलवे की प्राथमिकता में कोई यात्री ट्रेन 30 अप्रैल तक चलाना शामिल नहीं है। रेलवे के मंडल के आला अधिकारी के अनुसार रेलमंत्री पीयूष गोयल के साथ हुई वीसी में यह साफ किया गया है कि पहले मालगाड़ी से लदान होना व यात्री ट्रेन के डिब्बों को आइसोलेटेड करना प्राथमिकता है। अब वे सभी यात्री जिनके अप्रैल माह में पूर्व से ट्रेन में आरक्षण है, उनको रिफंड लेने के लिए छोटा सा कार्य करना होगा।
VIDEO यात्री ट्रेन चलाने से पहले रेलवे ने जारी की पांच शर्ते

रतलाम रेल मंडल में कुल 150 नियमित, साप्ताहिक यात्री ट्रेन चलती है। यह सभी 22 मार्च से 31 मार्च तक के लिए निरस्त की गई थी। इसके बाद रेलवे ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए देशव्यापी संक्रमण को देखते हुए 30 अप्रैल की रात 12 बजे तक रतलाम मंडल की 150 यात्री ट्रेन सहित देशभर की सभी 2400 यात्री ट्रेन को चलाने पर रोक लगा दी।
स्टेशन पर चौथा गेट हो रहा तैयार, मार्च अंत तक पूरा होगा

Piyush Goyal
रेलमंत्री कर रहे समीक्षा

मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार स्वयं रेलमंत्री गोयल एक एक मंडल में इस बात की समीक्षा कर रहे है कि कितने आइसोलेटेड डिब्बे बनकर तैयार हो गए। कितने डिब्बों पर कार्य चल रहा है व कब तक पूरा होगा। इसके बाद वे मालगाड़ी के बारे में जानकारी ले रहे है कि कितनी मालगाड़ी किस मंडल में सुरक्षित लदान होकर निकली है। इसके अलावा फिलहाल यात्री ट्रेन चलाने को लेकर निर्णय नहीं लिया गया है। रेलवे के अनुसार वे सभी यात्री जो 30 अप्रैल या उसके बाद की यात्री ट्रेन का टिकट लिए है, उनको रिफंड रेलवे द्वारा ट्रेन निरस्त करने पर स्वयं खाते में पहुंच जाएगा। यह निर्णय रेलवे ने 21 जून तक चलने वाली यात्री ट्रेन के लिए लिया है।
एमपी बोर्ड की परीक्षा में POK को बताया आजाद कश्मीर, पूछा अजीब सवाल

Special train started news
Train चलाने पर निर्णय नहीं

भारतीय रेलवे की पहली प्राथमिकता ट्रेन के डिब्बों को आइसोलेटेड करना व मालगाड़ी से जरूरी सामान समय पर विभिन्न शहर में पहुंचाना है। फिलहाल यात्री ट्रेन चलाने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। जो टिकट आगे की तारीख में आरक्षित है, ट्रेन निरस्त होने की दशा में उनको रिफंड स्वत: उनके खाते में पहुंच जाएगा।
– विनित गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक

कोरोना वायरस : रेलवे ने 15 अप्रैल तक बदले रिफंड के नियम

VIDEO ट्रेन में सफर के दौरान शिवानी को हुए पीरियड, चलाया अभियान, बदल गई जिंदगी, मिला इंटरनेशनल पुरस्कार
पूरे विश्व में कोरोना वायरस से लडऩे बोहरा समाज ने की नई पहल

VIDEO RATLAM में लाखों हथेलियों में जगमगाए उम्मीद के ज्योति दीप

मासूम बच्चों ने तोड़ लिए अपनी आंखों में संजोए सपने, देश के लिए किया यह बड़ा काम

Hindi News / Ratlam / BREAKING NEWS 30 अप्रैल तक नहीं चलेगी ट्रेन, रिफंड लेने करना होगा यह काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.