Lunar Eclipse 2020 : सूर्य के बाद अब आ रहा चंद्र ग्रहण, आपकी राशि पर होगा यह बड़ा असर IMAGE CREDIT: Manoj Dewangan रेलवे में कैटरिंग सर्विस, सतर्कता, दुर्घटना या संरक्षा के साथ क्लीन माय कोच, एसएमएस शिकायत, कंपलेंट मैनेजमेंट सिस्टम सहायता पोर्टल को चला रखा है। अब यह सब बंद हो रहे है। इसके बजाए अब रेलवे सिर्फ दो नंबर को चलाएगा। इसलिए यह जरूरी है कि यात्री अपने मोबाइल में या डायरी में जरूरी दो नंबर को हमेशा के लिए दर्ज करें। रेलवे के अनुसार इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि अब सिर्फ 182 सुरक्षा के लिए व अन्य सभी प्रकार की सर्विस या सुविधा के लिए 139 नंबर कार्य करेगा। इसके अलावा रेल मदद एपलीकेशन भी चलता रहेगा। रेलवे के अनुसार अब ट्रेन या प्लेटफॉर्म पर गंदगी होने पर सुनवाई सिर्फ 139 नंबर से होगी। इसके अलावा अगर किसी यात्री को कैटरिंग की सुविधा चाहिए या कोई शिकायत है तो इसके बारे में सूचना 139 नंबर से ली जाएगी।
इंदौर की तर्ज पर बनेगा रतलाम में एयरपोर्ट 182 करेगा यह काम इसके अलावा आरपीएफ द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 182 भी जारी रहेगा। इसके लिए अब तक आरपीएफ 182 नंबर पर फोन आने पर यात्री की चलती ट्रेन में आरपीएफ मदद करती थी, वही सुविधा अब भी जारी रहेगी। इसके लिए यात्री को अपना पीएनआर नंबर को बताना जरूरी रहता है। अब यात्री की सूचना देने पर पूर्व की तरह ही मदद मिलेगी।
रतलाम में फसल पर जमी बरफ, अभी होगी और ठंड IMAGE CREDIT: patrika नहीं करेंगे अब यह नंबर अब काम रेलवे के अनुसार आगामी 1 जनवरी से अब तक काम कर रहे सामान्य शिकायत नम्बर -138, कैटरिंग सर्विस- 1800111321, सतर्कता- 152210, दुर्घटना/संरक्षा-1072, क्लीन माई कोच- 58888/138, एसएमएस शिकायत-9717630982 एवं कंपलेंट मैनेजमेंट सिस्टम सहायता पोर्टल पूर्ण रूप से अप्रभावी हो जाएंगे।