MUST READ : गुरु व शनि बदल रहे दिवाली बाद राशि, पांच राशि वालों की जिंदगी में आएगा बड़ा बदलाव IMAGE CREDIT: patrika आरपीएफ के अनुसार त्योहार के दौरान विशेष जांच अभियान चलाया गया है। नियमित व साप्ताहिक ट्रेन के अलावा प्लेटफॉर्म से प्रतिदिन दीपावली स्पेशल ट्रेन भी निकल रही है। इन ट्रेन में भारी भीड़ है। यात्रियों की यात्रा सुरक्षित हो इसके इसके लिए आरपीएफ सुरक्षा आयुक्त रमन कुमार ने नवरात्रि के दौरान ही विशेष योजना बना ली थी। इससे यात्रियों की यात्रा अब तक सुखद हो रही है।
MUST READ : दिवाली पर ट्रेंड कर रही यह मेहंदी डिजाइन इस तरह कर रहे काम स्टेशन व प्लेटफॉर्म पर जांच के लिए अलग-अलग दस्ता काम कर रहा है। इसमे नियमित रुप से जांच करने वाले तो शामिल है इसके अलावा बस स्क्वाड भी शामिल है। ट्रेन आने पर बम स्क्वाड ट्रेन के अंदर जांच के लिए जाता है। विशेष मशीन से हर यात्री डिब्बे में विशेष मशीन से जांच की जा रही है। इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर आ रहे यात्रियों के सामान की भी जांच हो रही है। इस जांच के दौरान जीआरपी के कर्मचारी भी अपनी भूमिका निभा रहे है।
MUST READ : VIDEO विश्वविख्यात रतलाम महालक्ष्मी का करीब एक करोड़ का शृंगार IMAGE CREDIT: neeraj chaturvedi नियमित रिपोर्ट दे रहे इन जांच के बीच बड़ी बात यह है कि नियमित रुप से इस रिपोर्ट को दिया जा रहा है कि प्रतिदिन कितने यात्रियों के लगेज व ट्रेन की जांच की गई। यह पहली बार हो रहा है कि दिन में सुबह, दोपहर, शाम व देर रात को निकलने वाली ट्रेन की जांच के तुरंत बाद रिपोर्ट वरिष्ठ कार्यालय को दी जा रही है। आमतोर पर इस प्रकार की रिपोर्ट दिन में एक बार जाती थी, ेलेकिन इस बार दिन में चार बार वरिष्ठ कार्यालय को इस प्रकार की रिपोर्ट दी जा रही है।
MUST READ : अक्षय कुमार की इस फिल्म से ली प्रेरणा, अब खुले में टॉयलट तो होगा यह यात्री सुरक्षा सर्वोपरी, सहयोग करें यात्री ट्रेन हो या प्लेटफॉर्म, रेलवे के लिए यात्री सुरक्षा सर्वोपरी है। इसमे यात्री भी जांच दल को जांच के दौरान सहयोग करें यह अपेक्षा रेलवे की है। कोई संदिग्ध दिखता है तो इसकी सूचना तुरंत हेल्पलाइन नंबर 182 को दे।
– जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल MUST READ : आने वाली है कड़ाके की सर्दी, यह है मौसम का मिजाज दिवाली पूजा : सिर्फ 115 मिनट का है सबसे शुभ मुहूर्त, महालक्ष्मी को इस तरह करें प्रसन्न