रतलाम

ट्रेन से लेकर प्लेटफॉर्म तक हर संदिग्ध की सघनता से हो रही जांच

Railway Help Line Number : दीपावली त्योहार के साथ ही आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन निकलने वाली करीब 100 से अधिक ट्रेन व प्लेटफॉर्म पर आने वाले यात्रियों सहित उनके लगेज की जांच करना शुरू कर दिया है।

रतलामOct 26, 2019 / 12:01 pm

Ashish Pathak

Railway Help Line Number

रतलाम। Railway Help Line Number : दीपावली त्योहार के साथ ही आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन निकलने वाली करीब 100 से अधिक ट्रेन व प्लेटफॉर्म पर आने वाले यात्रियों सहित उनके लगेज की जांच करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा संदिग्ध पाए जाने पर विशष पुछताछ हो रही है। सात दिन में करीब एक हजार से अधिक संदिग्ध की जांच की जा चुकी है। आरपीएफ इसके लिए विशेष दस्ता बनाकर काम कर रही है। कोई संदिग्ध दिखता है तो इसकी सूचना तुरंत हेल्पलाइन नंबर 182 को दे।
MUST READ : गुरु व शनि बदल रहे दिवाली बाद राशि, पांच राशि वालों की जिंदगी में आएगा बड़ा बदलाव

IMAGE CREDIT: patrika
आरपीएफ के अनुसार त्योहार के दौरान विशेष जांच अभियान चलाया गया है। नियमित व साप्ताहिक ट्रेन के अलावा प्लेटफॉर्म से प्रतिदिन दीपावली स्पेशल ट्रेन भी निकल रही है। इन ट्रेन में भारी भीड़ है। यात्रियों की यात्रा सुरक्षित हो इसके इसके लिए आरपीएफ सुरक्षा आयुक्त रमन कुमार ने नवरात्रि के दौरान ही विशेष योजना बना ली थी। इससे यात्रियों की यात्रा अब तक सुखद हो रही है।
MUST READ : दिवाली पर ट्रेंड कर रही यह मेहंदी डिजाइन

 You can travel by train from Bhilwara in this way
इस तरह कर रहे काम

स्टेशन व प्लेटफॉर्म पर जांच के लिए अलग-अलग दस्ता काम कर रहा है। इसमे नियमित रुप से जांच करने वाले तो शामिल है इसके अलावा बस स्क्वाड भी शामिल है। ट्रेन आने पर बम स्क्वाड ट्रेन के अंदर जांच के लिए जाता है। विशेष मशीन से हर यात्री डिब्बे में विशेष मशीन से जांच की जा रही है। इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर आ रहे यात्रियों के सामान की भी जांच हो रही है। इस जांच के दौरान जीआरपी के कर्मचारी भी अपनी भूमिका निभा रहे है।
MUST READ : VIDEO विश्वविख्यात रतलाम महालक्ष्मी का करीब एक करोड़ का शृंगार

train full
IMAGE CREDIT: neeraj chaturvedi
नियमित रिपोर्ट दे रहे

इन जांच के बीच बड़ी बात यह है कि नियमित रुप से इस रिपोर्ट को दिया जा रहा है कि प्रतिदिन कितने यात्रियों के लगेज व ट्रेन की जांच की गई। यह पहली बार हो रहा है कि दिन में सुबह, दोपहर, शाम व देर रात को निकलने वाली ट्रेन की जांच के तुरंत बाद रिपोर्ट वरिष्ठ कार्यालय को दी जा रही है। आमतोर पर इस प्रकार की रिपोर्ट दिन में एक बार जाती थी, ेलेकिन इस बार दिन में चार बार वरिष्ठ कार्यालय को इस प्रकार की रिपोर्ट दी जा रही है।
MUST READ : अक्षय कुमार की इस फिल्म से ली प्रेरणा, अब खुले में टॉयलट तो होगा यह

bhind-etawah passenger train update to express level train
यात्री सुरक्षा सर्वोपरी, सहयोग करें यात्री

ट्रेन हो या प्लेटफॉर्म, रेलवे के लिए यात्री सुरक्षा सर्वोपरी है। इसमे यात्री भी जांच दल को जांच के दौरान सहयोग करें यह अपेक्षा रेलवे की है। कोई संदिग्ध दिखता है तो इसकी सूचना तुरंत हेल्पलाइन नंबर 182 को दे।
– जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल

MUST READ : आने वाली है कड़ाके की सर्दी, यह है मौसम का मिजाज

दिवाली पूजा : सिर्फ 115 मिनट का है सबसे शुभ मुहूर्त, महालक्ष्मी को इस तरह करें प्रसन्न
दिवाली 2019 से दिवाली 2020 तक का राशिफल यहां पढे़ं

पटना, लखनऊ व गौरखपुर के लिए चलेगी ट्रेन

SPECIAL TRAIN : दिवाली से लेकर बाद तक खाली है इन ट्रेन में सीट

Hindi News / Ratlam / ट्रेन से लेकर प्लेटफॉर्म तक हर संदिग्ध की सघनता से हो रही जांच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.