मानसून के पहले ही शुरू हो जाएगी भारी बारीश किराया राजधानी की तरह
बड़ी बात यह है कि इस ट्रेन में किराया राजधानी ट्रेन की तरह ही है। एलएचबी डिब्बों वाली यह ट्रेन यात्रा व यात्रियों के मान से अधिक सुरक्षित समझी जाती है। इसमे जनरेटर यान के अलावा थर्ड एसी, सेंकड एसी व फस्र्ट एसी के डिब्बे है। एसी फस्र्ट याने की H-1 का न्यूनतम किराया 4730 रुपए, सेंकड एसी का न्यूनतम किराया 2157 रुपए व थर्ड एसी का न्यूनतम किराया 1145 रुपए है। प्रतिदिन चलने वाली इस ट्रेन में पैंट्रीकार की सुविधा तो है, लेकिन रेलवे फिलहाल बेडरोल से लेकर पानी की बोतल व भोजन से लेकर नाश्ता तक यात्रियों को कोविड – 19 से बचाने के लिए नहीं दे रही है। दिल्ली से रतलाम होते हुए मुंबई तक के सफर में यह ट्रेन करीब 1386 किमी का रास्ता तय करेगी। 15 घंटे 50 मिनट की यात्रा में दिल्ली से रतलाम होते हुए मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर यात्री पहुंच पाएंगे।
बड़ी बात यह है कि इस ट्रेन में किराया राजधानी ट्रेन की तरह ही है। एलएचबी डिब्बों वाली यह ट्रेन यात्रा व यात्रियों के मान से अधिक सुरक्षित समझी जाती है। इसमे जनरेटर यान के अलावा थर्ड एसी, सेंकड एसी व फस्र्ट एसी के डिब्बे है। एसी फस्र्ट याने की H-1 का न्यूनतम किराया 4730 रुपए, सेंकड एसी का न्यूनतम किराया 2157 रुपए व थर्ड एसी का न्यूनतम किराया 1145 रुपए है। प्रतिदिन चलने वाली इस ट्रेन में पैंट्रीकार की सुविधा तो है, लेकिन रेलवे फिलहाल बेडरोल से लेकर पानी की बोतल व भोजन से लेकर नाश्ता तक यात्रियों को कोविड – 19 से बचाने के लिए नहीं दे रही है। दिल्ली से रतलाम होते हुए मुंबई तक के सफर में यह ट्रेन करीब 1386 किमी का रास्ता तय करेगी। 15 घंटे 50 मिनट की यात्रा में दिल्ली से रतलाम होते हुए मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर यात्री पहुंच पाएंगे।
हो गया निर्णय, इस दिन से चलेगी ट्रेन, यह रहेगा तरीका रात 12.40 बजे आएगी ट्रेन नंबर 02952 नई दिल्ली मुम्बई सेंट्रल स्पेशल एक्सप्रेस बुधवार से प्रतिदिन नई दिल्ली से शाम को 5 बजे चलकर कोटा रात 9.40 बजे आकर 9.50 बजे चलेगी। रतलाम रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन रात 12.40 बजे आएगी व तीन मिनट का ठहराव करके 12.43 बजे चलेगी। वडोदरा स्टेशन पर रात 3.59/04.10, सूरत में 5.33/05.38 होते हुए सुबह 8.50 बजे मुम्बई सेंट्रल पहुंचेगी। रेलवे ने मुंबई से चलने वाली ट्रेन के समय में बदलाव नहीं किया है।