scriptरेलवे ने 8 ट्रेन निरस्त की, कई के मार्ग बदले, यहां पढ़ें पूरी सूची | Railway canceled many trains, changed the route | Patrika News
रतलाम

रेलवे ने 8 ट्रेन निरस्त की, कई के मार्ग बदले, यहां पढ़ें पूरी सूची

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लगा हुआ है। इसके चलते आमजन अपने घर में है। इसका असर रेलवे की सेवा भी पड़ा है। ट्रेन में यात्रियों की संख्या की कमी को देखने के बाद अब रेलवे ने कई ट्रेन को निरस्त कर दिया है व कई के मार्ग बदल डाले है।

रतलामApr 23, 2021 / 03:09 am

Ashish Pathak

Railway canceled many trains

Railway canceled many trains

रतलाम. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लगा हुआ है। इसके चलते आमजन अपने घर में है। इसका असर रेलवे की सेवा भी पड़ा है। ट्रेन में यात्रियों की संख्या की कमी को देखने के बाद अब रेलवे ने कई ट्रेन को निरस्त कर दिया है व कई के मार्ग बदल डाले है। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशन से होकर चलने वाली कुछ ट्रेन में यात्रियों की कम उपस्थिति के कारण 8 ट्रेन को कैसल तो कुछ के मार्ग बदले गए है।
Railways gave gift to crores of passengers
इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि वर्तमान कोरोना संक्रमण काल में विभिन्न शहरों में लॉकडाउन के कारण रतलाम-फतेहाबाद-लक्ष्मीबाईनगर सेक्शन में चलने वाली ट्रेन में यात्रियों की काफी कम उपलब्धता के कारण इस सेक्शन पर चलने वाली ट्रेन को निरस्त/शॉर्ट टर्मिनेट/मार्ग परिवर्तित किया जा रहा है।
Railways gave gift to crores of passengers
इन ट्रेन को किया निरस्त

ट्रेन नंबर 09389 डॉ अंबेडकर नगर रतलाम डेमू स्पेशल 23 अप्रैल से 20 मई तक निरस्त रहेगी।

ट्रेन नंबर 09390 डॉ अंबेडकर नगर रतलाम डॉ अंबेडकर नगर डेमू स्पेशल 24 अप्रैल से 20 मई तक निरस्त रहेगी।
ट्रेन नंबर 09347 डॉ अंबेडकर नगर रतलाम डेमू स्पेशल 23 अप्रैल से 20 मई तक निरस्त रहेगी।

ट्रेन नंबर 09348 रतलाम डॉ अंबेडकर नगर डेमू स्पेशल 24 अप्रैल से 20 मई तक निरस्त रहेगी।
ट्रेन नंबर 09345 रतलाम भीलवाड़ा डेमू स्पेशल 23 अप्रैल 20 मई तक निरस्त रहेगी।

ट्रेन नंबर 09346 भीलवाड़ा रतलाम स्पेशल डेमू 24 अप्रैल से 21 मई तक निरस्त रहेगी।

ट्रेन नंबर 09337/09338 इंदौर दिल्ली इंदौर स्पेशल एक्सपे्रस 23 अप्रैल से 20 मई तक निरस्त रहेगी।
ट्रेन नंबर 09333/09334 इंदौर बीकानेर इंदौर स्पेशल एक्सपे्रस 23 अप्रैल से 20 मई तक निरस्त रहेगी।

railway platform ticket
रतलाम इंदौर रतलाम के बीच निरस्त रहेगी

ट्रेन नंबर 01125 रतलाम ग्वालियर स्पेशल एक्सपे्रस रतलाम से 24 अप्रैल से 21 मई तक इंदौर स्टेशन से चलेगी तथा रतलाम से इंदौर के मध्य निरस्त रहेगी।
ट्रेन नंबर 01126 ग्वालियर रतलाम स्पेशल एक्सपे्रस ग्वालियर से 23 अप्रैल से 20 मई तक चलने वाली इंदौर स्टेशन पर ही शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा इंदौर से रतलाम के बीच निरस्त रहेगी।
ट्रेन नंबर रतलाम भिंड स्पेशल एक्सपे्रस रतलाम से 24 अप्रैल से 21 मई तक चलने वाली इंदौर स्टेशन से चलेगी तथा रतलाम से इंदौर के बीच निरस्त रहेगी।
ट्रेन नंबर 02126 भिंड रतलाम स्पेशल एक्सपे्रस भिंड से 23 अप्रैल से 20 मई तक चलने वाली इंदौर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा इंदौर से रतलाम के बीच निरस्त रहेगी।
indian_railway.png
इन ट्रेन का मार्ग बदला
ट्रेन नंबर 04802 इंदौर जोधपुर स्पेशल एक्सपे्रस इंदौर से 24 अप्रैल से 20 मई तक चलने वाली वाया उज्जैन -नागदा- रतलाम चलेगी।
ट्रेन नंबर 04801 जोधपुर इंदौर स्पेशल एक्सपे्रस जोधपुर से 23 अप्रैल से 20 मई तक चलने वाली वाया रतलाम-नागदा-उज्जैन चलेगी।
Special Train : मुम्बई-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस 28 से पटरी पर दौड़ेगी

Hindi News / Ratlam / रेलवे ने 8 ट्रेन निरस्त की, कई के मार्ग बदले, यहां पढ़ें पूरी सूची

ट्रेंडिंग वीडियो