रतलाम

Railway Bridge: एमपी में 19 करोड़ की लागत से बनेगा नया रेलवे ब्रिज, 20 दिन बाद शुरु होगा काम

Railway Bridge: रेलवे ने नवंबर के दूसरे पखवाड़ा में ब्रिज का काम शुरू करने की योजना तैयार की है….

रतलामOct 24, 2024 / 06:00 pm

Astha Awasthi

Railway Bridge

Railway Bridge: रेलवे की तरफ से शहरवासियों के लिए खुशखबरी आई है। सागोद रोड ब्रिज निर्माण को लेकर रेलवे की अब तक चल रही सारी बाधाएं दूर हो गई। पश्चिम रेलवे के मुंबई मुख्यालय से सागोद ब्रिज को लेकर जो जानकारियां और अनुमति की जरूरत थी वह रेलवे को मिल गई है।
इसके बाद रेलवे ने नवंबर के दूसरे पखवाड़ा में ब्रिज का काम शुरू करने की योजना तैयार की है। रेलवे और सेतु निगम के सूत्र बताते हैं कि सब कुछ ठीकठाक रहा तो दीपोत्सव का त्योहार निपटने के बाद नवंबर के दूसरे सप्ताह में ही यहां प्रारंभिक रूप से काम शुरू कर अंतिम सप्ताह तक इस पर यातायात रोक कर तोडऩे का काम शुरू हो सकता है।

ये भी पढ़ें: मोहन सरकार की बड़ी सौगात ! आ रही नई योजना, अब घर बैठे सबको मिलेगा राशन


कई साल से इंतजार

बाजना बस स्टैंड से वरोठ माता मंदिर तक बने फोरलेन के समय से सागोद ब्रिज को फोरलेन के हिसाब से करने की कवायद चल रही थी। छह साल पहले एस्टीमेट तैयार किया और 2021 में ड्राइंग डिजाइन भेजी गई थी। सारी प्रक्रिया, राशि का निर्णय आदि होने के बाद रेलवे इसमें ज्यादा रुचि नहीं लेने से फिर से अटक गया था। अब जाकर इसमें गति दिखाई दे रही है।

बड़े वाहनों के लिए दिक्कत

ब्रिज से शिवगढ़ और बाजना के लिए भारी वाहनों की आवाजाही होती है। आमने-सामने बड़े वाहनों के होने से काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है। जल्दबाजी में निकलने के चक्कर में दो पहिया वाहन चालक भी बीच में फंस जाते हैं।

सागोद रोड रेलवे ब्रिज

कुल लागत – 19 करोड़ 48 लाख
ठेका गया – 19.49% बिलो रेट पर

रतलाम के सागोद क्षेत्र के ब्रिज को लेकर तकनीकी समस्याएं थी। उसको ड्राइंग-डिजाइन से दूर किया है। अगले माह से निर्माण कार्य शुरू करेंगे। – विनीत गुप्ता, मुय प्रशासनिक अधिकारी, निर्माण, पश्चिम रेलवे

दिन में कई बार लगता है जाम

सागोद ब्रिज सिंगल पट्टी के हिसाब से ही चौड़ा होने से यहां दिन में कई बार वाहनों का जाम लगता है। भारी वाहनों की आवाजाही से समय तो छोटे वाहनों को रुकना ही पड़ता है। ब्रिज की पर्याप्त चौड़ाई नहीं होने से दुर्घटनाएं भी होती रहती है।

Hindi News / Ratlam / Railway Bridge: एमपी में 19 करोड़ की लागत से बनेगा नया रेलवे ब्रिज, 20 दिन बाद शुरु होगा काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.