रतलाम

रेलवे का बड़ा ऐलान : नहीं रुकेगी इस स्टेशन पर अब ट्रेन

हाल ही में रेलवे ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए वे छोटे रेलवे स्टेशन जहां से ट्रेन में यात्रियों को चढने व उतरने वालों की संख्या कम है ट्रेन का ठहराव बंद करने का निर्णय लिया है। इसकी शुरुआत हो गई है। रेलवे द्वारा चयनीत ५०३ ट्रेन के इस प्रकार के ठहराव बंद करने के प्रयास में पहली ट्रेन का स्टॉपेज बंद करने की घोषणा हो गई है।

रतलामJun 27, 2020 / 02:08 pm

Ashish Pathak

Railway big announcement

रतलाम. रेलवे ने गैर राजस्व वाले रेलवे स्टेशन पूर्व में दिए गए यात्री ट्रेन के ठहराव को बंद करना शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत साबरमती एक्सपे्रस ट्रेन से हो गई है। प्रारंभिक चरण में इस ट्रेन का तराना रेलवे स्टेशन पर ठहराव बंद किया गया है।हाल ही में रेलवे ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए वे छोटे रेलवे स्टेशन जहां से ट्रेन में यात्रियों को चढने व उतरने वालों की संख्या कम है ट्रेन का ठहराव बंद करने का निर्णय लिया है। इसकी शुरुआत हो गई है। रेलवे द्वारा चयनीत 503 ट्रेन के इस प्रकार के ठहराव बंद करने के प्रयास में पहली ट्रेन का स्टॉपेज बंद करने की घोषणा हो गई है।
बड़ी खबर : 12 अगस्त तक नहीं चलेगी कोई ट्रेन, रिफंड के लिए करना होगा यह

मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि ट्रेन नंबर 09165/09166 अहमदाबाद दरभंगा- अहमदाबाद साबरमती स्पेशल एक्सप्रेस व ट्रेन नंबर 09167/09168 अहमदाबाद-वाराणसी-अहमदाबाद साबरमती स्पेशल एक्सप्रेस का तराना रोड स्टेशन पर ठहराव निरस्त किया जा रहा है।
पत्रिका ब्रेकिंग: 508 ट्रेन का किराया बढ़ेगा

The engine of Sabarmati Express failed, the train stood for two and a half hours
IMAGE CREDIT: patrika
इस दिन से होगा बंद
ट्रेन नंबर 09167 अहमदाबाद वाराणसी साबरमती स्पेशल एक्सप्रेस २७जून से, ट्रेन नंबर 09168 वाराणसी अहमदाबाद साबरमती स्पेशल एक्सप्रेस 28 जून से, ट्रेन नंबर 09165 अहमदाबाद दरभंगा साबरमती स्पेशल एक्सप्रेस 28 जून से तथा ट्रेन नंबर 09166 दरभंगा अहमदाबाद साबरमती स्पेशल एक्सप्रेस 29 जून से रतलाम मंडल के तराना रोड स्टेशन पर ठहराव निरस्त किया जा रहा है।
रेलवे बंद करेगी इन ट्रेन को, आपके शहर की भी ट्रेन शामिल

Hindi News / Ratlam / रेलवे का बड़ा ऐलान : नहीं रुकेगी इस स्टेशन पर अब ट्रेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.