रतलाम

VIDEO रतलाम में बड़ा रेल हादसा, अनेक स्लीपर टूटे, रेल यातायात थमा

VIDEO रतलाम में बड़ा रेल हादसा, अनेक स्लीपर टूटे, रेल यातायात थमा

रतलामNov 29, 2018 / 12:32 pm

Ashish Pathak

railway accident news

रतलाम। रेल मंडल में ट्रेन के डिब्बों को अलग-अलग कारणों से बे पटरी होने का क्रम जारी है। गुरुवार सुबह करीब 8 बजे रतलाम यार्ड में मालगाड़ी के गार्ड का डिब्बा बे पटरी हो गया। इसके बाद कुछ देर तक रेल यातायात थमा रहा। बाद में अधिकारी पहुंचे व बे पटरी हुए डिब्बे को पटरी पर लाया गया। इस दौरान देर तक डिब्बे के व्हील के रगडऩे की वजह से पटरी को भी नुकसान पहुंचा है। मामले की जांच के आदेश हो गए है। एक माह में लगातार अलग-अलग घटनाएं मंडल में हो रही है।
सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर मालगाड़ी नामली तरफ से आ रही थी। इसी दौरान जब ट्रेन यार्ड तरफ पहुंची तब अचानक गार्ड के डिब्बे के व्हील पटरी से उतर गए। व्हील दूर तक रगड़ते हुए चले। इससे पटरी को नुकसान हुआ व स्लीपर टूट गए। इसके बाद ताबड़तोड़ अधिकारी पहुंचे व बे पटरी हुए मालगाड़ी के गार्ड के डिब्बे को पहले पटरी पर लाया गया। इसके बाद डिब्बे को काटकर अलग किया गया व रखरखाव के लिए सीएनडब्ल्यू के कार्यालय भेजा गया है।
अनेक स्लीपर टूटे, पटरी को भी नुकसान

घटना में मालगाड़ी के गार्ड के व्हील के रगडऩे की वजह से अनेक स्लीपर टूट गए। इतना ही नहीं पटरी को भी नुकसान पहुंचा है। डिब्बे को रेल मार्ग से हटाने के बाद ट्रैक व इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी रखरखाव कार्य के लिए लग गए। दोपहर १२ बजे बाद तक रखरखाव कार्य चलता रहा। इस दौरान मंडल के अनेक वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे व बारीकी से जांच की।
 

आरपीएफ ने भी देखा

घटना स्थल को आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी देखा है। इस बात की भी जांच की जा रहा है कि कही ये किसी ने ट्रैक पर शरारत तो नहीं की है। जांच के बाद ही ये तय हो पाएगा कि ये ट्रैक के रखरखाव में लापरवाही की वजह से दुर्घटना हुई है या फिर डिब्बे में खराबी थी। या फिर किसी ने ट्रैक के साथ छेड़छाड़ की है। मंडल रेल प्रबंधक आरएन सुनकर ने घटना की जांच के आदेश जारी कर दिए है।

Hindi News / Ratlam / VIDEO रतलाम में बड़ा रेल हादसा, अनेक स्लीपर टूटे, रेल यातायात थमा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.