भोला पाटीदार पर हफ्ता वसूली और रंगदारी की गतिविधियों में शामिल होने का आरोप था. कुछ दिन पहले ही उसने एक व्यापारी को धमकाया था. पुलिस ने इस अपराधी की गतिविधियों को गंभीरता से लिया और उसे गिरफ्तार कर जुलूस निकालते हुए रासुका के तहत जेल भेज दिया, जिससे यह स्पष्ट किया जा सके कि इस तरह के अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह कदम रतलाम पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगाम लगाने और शहर में शांति बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है।