रतलाम

पीएम नरेंद्र मोदी देेंगे मध्यप्रदेश को सौगात, देखें VIDEO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत भारत स्‍टेशन योजना के तहत 508 स्‍टेशनों के पु‍नर्विकास का शिलान्यास रविवार को करेंगे। इसमें रतलाम मंडल के चंदेरिया एवं देवास स्‍टेशन भी शामिल है।

रतलामAug 05, 2023 / 06:09 pm

Ashish Pathak

PM Narendra Modi will give gift to Madhya Pradesh


रतलामप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत भारत स्‍टेशन योजना के तहत 508 स्‍टेशनों के पु‍नर्विकास का शिलान्यास रविवार को करेंगे। इसमें रतलाम मंडल के चंदेरिया एवं देवास स्‍टेशन भी शामिल है। इससे बड़ा लाभ ये होगा कि कई समस्याओं का सामना करने वाले इन स्टेशन पर कई तरह की सुविधाएं मिलेगी। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार ने बताया कि अमृत भारत स्‍टेशन योजना के तहत भारतीय रेलवे के कुल कुल 1309 स्‍टेशन शामिल हैं जिसमें से 508 स्‍टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्‍यास प्रधानमंत्री मोदी 6 अगस्‍त को वीडियो लिंक के माध्‍यम से करेंगे।
क्या आपने देखा है Indian Railway का ये सुंदर Video

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n0zrm
रतलाम के 16 स्‍टेशन शामिल


अमृत भारत स्‍टेशन योजना के तहत रतलाम मंडल के कुल 16 स्‍टेशनों को शामिल किया गया है। इनमें13 स्‍टेशन मध्‍यप्रदेश में, 1 राजस्‍थान में तथा 2 गुजरात में है। अमृत भारत स्‍टेशन योजना के तहत फर्स्‍ट फेज में यात्री प्रतीक्षालय, पुरूष/महिला/दिव्‍यांग टायलेट, प्रवेश द्वार एवं बुकिंग एरिया में सुधार किया जाएगा। पोर्च, फसाड, सर्कूलेटिंग एरिया को विकसित करने के साथ पिक एंड ड्रॉप लेन में सुधार होगा। पार्किंग एरिया को आधुनिक रूप में विकसित किया जाएगा तथा दो पहिया, तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों के लिए सेपरेट एवं व्‍य‍वस्थित पार्किंग सुविधा उपलब्‍ध करवाई जाएगी। इसके अतिरिक्‍त स्‍टेशन पर नया फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा जिसकी चौड़ाई 12मी. होगी। स्‍टेशन के मेन साइड के अतिरिक्‍त दूसरी ओर सेकंड एंट्री गेट को भी विकसित किया जाएगा।
#Ratlam में पत्रिका के स्टिंग ऑपरेशन में सामने आया नगर निगम का बड़ा राज, देखें VIDEO

ये भी होगा काम

यात्रियों की सुविधा के लिए प्‍लेफार्म कवर शेड, उचित संख्‍या में नई बेंचेज, ट्रेनों के आगमन/प्रस्‍थान को प्रदर्शित करने वाला मल्टि लाइनर डिस्‍प्‍ले बोर्ड के साथ उपयुक्‍त मात्रा में साइनेजेज की व्‍यवस्‍था भी की जाएगी। स्‍टेशन पर उचित प्रकाश व्‍यवस्‍था का भी प्रावधान किया जाएगा। 6 अगस्‍त को प्रधानमंत्री मोदी रतलाम मंडल के कुल दो स्‍टेशन के विकास का शिलान्‍यास करेंगे। जिनमें 21 करोड़ रुपए की
लागत से चंदेरिया स्‍टेशन तथा 29 करोड़ की लागत से देवास स्‍टेशन का पुर्नविकास किया जाएगा।
#Ratlam DRM ने कही बड़ी बात, देखें VIDEO |#Ratlam DRM said a big thing, watch VIDEO

Hindi News / Ratlam / पीएम नरेंद्र मोदी देेंगे मध्यप्रदेश को सौगात, देखें VIDEO

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.