scriptPHOTO GALLERY : महालक्ष्मी मंदिर में प्रसाद में बंट रहे रुपए, पैसे और आभूषण | Patrika News
रतलाम

PHOTO GALLERY : महालक्ष्मी मंदिर में प्रसाद में बंट रहे रुपए, पैसे और आभूषण

रतलाम। दीपावली पर रुपयों पैसों से सजने वाला मध्यप्रदेश के रतलाम शहर का महालक्ष्मी मंदिर आकर्षण का केंद्र बन गया है, यहां धनतेरस से लेकर दीपावली तक तो हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते ही हैं, लेकिन त्योहार के बाद भी यहां लोग पहुंच रहे हैं, आईये देखते हैं किस प्रकार ये महालक्ष्मी मंदिर सजा था, जिन श्रद्धालुओं ने यहां रुपया पैसा और जेवरात रखे थे, वे अब ले जाने लगे हैं, इस कारण यहां आनेवाले श्रद्धालुओं की भीड़ फिर से नजर आने लगी है, क्योंकि भाई दूज के बाद यहां से श्रद्धालु फिर प्रसाद के रूप में रुपया पैसा और आभूषण ले जाते हैं।

रतलामOct 28, 2022 / 04:19 pm

Subodh Tripathi

photo_2022-10-21_17-42-32.jpg
1/4

आकर्षक रूप में सजी महालक्ष्मी।

photo_2022-10-21_15-33-09.jpg
2/4

इस तरफ रुपयों की माला को फिर से खोला जा रहा है।

photo_2022-10-21_15-33-04.jpg
3/4

प्रसाद के रूप में रुपये और आभूषण ले जाते लोग।

photo_2022-10-21_15-33-07.jpg
4/4

दीपावली पर ऐसा सजा था मां महालक्ष्मी का दरबार।

Hindi News / Photo Gallery / Ratlam / PHOTO GALLERY : महालक्ष्मी मंदिर में प्रसाद में बंट रहे रुपए, पैसे और आभूषण

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.