मप्र पटवारी संघ के आव्हान पर जिलेभर के पटवारी धरना प्रदर्शन के जरिए विरोध दर्ज कराते रहे। जिला पटवारी संघ ने गुलाब चक्कर के बाहर धरना दिया। तहसील मुख्यालयों पर पटवारियों ने दिनभर कार्यालय परिसरों के बाहर धरना जारी रखा। पटवारी संघ के तहसील अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाटीदार ने बताया कि मंत्री जीतू पटवारी और पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह के बयान के बाद से जारी हड़ताल आगे भी चलती रहेगी। जब तक इनकी ओर से माफी नहीं मांगी जाती, संगठन की ओर हड़ताल वापस नहीं होगी।
पटवारियों की हड़ताल का यह असर पड़ा
– जिले में जारी अतिवृष्टि राहत एवं मुआवजा वितरण का सत्यापन सर्वे कार्य प्रभावित।
– सीएम हेल्पलाइन सहित राजस्व अमले के प्रकरणों का निराकरण भी लटक जाएगा।
– जनसुनवाई से संबंधित राजस्व विभाग के मैदानी जांच व मामलों पर भी काम बंद।
– नया सर्वे, राशन दुकान जांच अभियान एवं राजस्व के न्यायालय प्रकरण भी प्रभावित।
– किसानों के लिए कृषि कार्य से संबंधित, भू-अभिलेख से संबंधित कार्यो में भी बाधा।
– जिले में जारी अतिवृष्टि राहत एवं मुआवजा वितरण का सत्यापन सर्वे कार्य प्रभावित।
– सीएम हेल्पलाइन सहित राजस्व अमले के प्रकरणों का निराकरण भी लटक जाएगा।
– जनसुनवाई से संबंधित राजस्व विभाग के मैदानी जांच व मामलों पर भी काम बंद।
– नया सर्वे, राशन दुकान जांच अभियान एवं राजस्व के न्यायालय प्रकरण भी प्रभावित।
– किसानों के लिए कृषि कार्य से संबंधित, भू-अभिलेख से संबंधित कार्यो में भी बाधा।
आज भोपाल में बैठक
जिलेभर के पटवारी दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे है, जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी, हड़ताल जारी रहेगी। इस संबंध में आज भोपाल में प्रदेश संगठन की महत्वपूर्ण बैठक है।
– धु्रवलाल निनामा, जिलाध्यक्ष पटवारी संघ रतलाम
जिलेभर के पटवारी दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे है, जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी, हड़ताल जारी रहेगी। इस संबंध में आज भोपाल में प्रदेश संगठन की महत्वपूर्ण बैठक है।
– धु्रवलाल निनामा, जिलाध्यक्ष पटवारी संघ रतलाम