लॉकडाउन में सब्जी नहीं मिली
मृतक के परिजनों ने बताया कि इन दिनों लॉकड़ाऊँन चल रहा है और ऐसे में दुकाने बन्द है और इसलिए परिवार के सदस्यों ने पुराने सुखे बैंगन की सब्जी बनाकर खाई थी इसके बाद तबियत बिगड़ गई। हालत ज्यादा खराब होने से अस्पताल लेकर आए थे पर अमरा कटारा की मौत हो गई और प्रकाश अभी भी भर्ती है।
पुलिस ने मृतक का पीएम करवाया
पुलिस ने बताया कि एक ही परिवार के चार सदस्य अमरा प्रकाश ललिता व लक्ष्मीबाई ने घर ने सूखे बैंगन की सब्जी बनाकर खाई थी इसके बाद उनकी तबियत खराब हुई और 2 महिलाओ को बाजना अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। वही प्रकाश का इलाज बांसवाड़ा अस्पताल में जारी है इसके अलावा एक सदस्य अमरा कटारा की मौत हो गयी। बयान में सामने आया कि इन सभी ने सूखे पुराने बैंगन की सब्जी बनाकर खाई थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।