इंजन व मालगाड़ी बे-पटरी, चालक निलंबित चर्च के फादर सैमसंग दास व सचिव एडविन ने बताया कि पहले जब चर्च नहीं था तब रेलवे स्टेशन पर आराधना होती थी। इसके बाद रेलवे कॉलोनी में बने इंस्टिट्यूट में इसकी शुरुआत ब्रिटिश सरकार के समय की। बाद में रतलाम राज परिवार ने चर्च के लिए भूमि दान में दी व इसका निर्माण करवाया गया। चर्च में क्रिसमस के दौरान अनेक आयोजन किए जाएंगे। इसकी तैयारियां शुरू हो गई है। इसके लिए चर्च की इन दिनों रंगाई व पुताई का कार्य तेजी से चल रहा है।
वाहन बाइक सवार भाई-बहन पर चढ़ा, भाई की मौत जल गया था पूरा रिकॉर्ड
29 अगस्त 1922 को नागपुर से आए लॉर्ड बिशप ईवाईआरई ने इसकी शुरुआत की थी। यह वह समय था जब चर्च का कामकाज नागपुर से संचालित होता था। इसके बाद बदलते समय में अब भोपाल व इंदौर से समय समय पर जरूरी निर्देश जारी होते है। चर्च के सचिव एडमिन के अनुसार 7 सितंबर 2008 को चर्च में शरारती तत्वों ने आग लगा दी थी। तब इसका पूरा रिकॉर्ड जल गया, लेकिन बेहतर बात यह रही कि अब भी इसके निर्माण की तारीख का पत्थर सुरक्षित है।
29 अगस्त 1922 को नागपुर से आए लॉर्ड बिशप ईवाईआरई ने इसकी शुरुआत की थी। यह वह समय था जब चर्च का कामकाज नागपुर से संचालित होता था। इसके बाद बदलते समय में अब भोपाल व इंदौर से समय समय पर जरूरी निर्देश जारी होते है। चर्च के सचिव एडमिन के अनुसार 7 सितंबर 2008 को चर्च में शरारती तत्वों ने आग लगा दी थी। तब इसका पूरा रिकॉर्ड जल गया, लेकिन बेहतर बात यह रही कि अब भी इसके निर्माण की तारीख का पत्थर सुरक्षित है।
Solar Eclipse सूर्य ग्रहण के दिन छह ग्रह एक ही राशि में, यह होगा आप पर असर पश्चिम रेलवे ने किया हैरिटेज भवन
तत्कालीन समय में पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक एेके झिंगरन ने इस चर्च भवन को हैरिटेज भवन की श्रेणी में रखा है। फादर सैमसंग के अनुसार तब महाप्रबंधक के मन में रेलवे कॉलोनी के पूर्व के भवन को हैरिटेज करने की भावना आई तो उन्होंने इसके लिए सर्वे करवाया था। इसके बाद इस चर्च भवन को हैरिटेज भवन घोषित किया गया।
तत्कालीन समय में पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक एेके झिंगरन ने इस चर्च भवन को हैरिटेज भवन की श्रेणी में रखा है। फादर सैमसंग के अनुसार तब महाप्रबंधक के मन में रेलवे कॉलोनी के पूर्व के भवन को हैरिटेज करने की भावना आई तो उन्होंने इसके लिए सर्वे करवाया था। इसके बाद इस चर्च भवन को हैरिटेज भवन घोषित किया गया।