रतलाम

सोमवार से खुलेंगे कार्यालय : कर्मचारियों के लिए DOCTOR ने दी यह खास सलाह

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 3 मई तक लॉकडाउन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कुछ स्थान पर 20 अप्रैल सोमवार से कार्यालय खुलेंगे। इसको लेकर रतलाम के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन याने की आईएमए ने कुछ खास सलाह कार्यालय जाने वाले कर्मचारियों के लिए जारी की है।

रतलामApr 19, 2020 / 09:52 am

Ashish Pathak

पड़ोस के कारण बढ़ रही चिंता, नूंह मेवात और भरतपुर में बने कोरोना हॉट स्पॉट

रतलाम. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 3 मई तक लॉकडाउन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कुछ स्थान पर 20 अप्रैल सोमवार से कार्यालय खुलेंगे। इसको लेकर रतलाम के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन याने की आईएमए ने कुछ खास सलाह कार्यालय जाने वाले कर्मचारियों के लिए जारी की है।
VIDEO यात्री ट्रेन चलाने से पहले रेलवे ने जारी की पांच शर्ते

आइएमए अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा ने पत्रिका को बताया कि सबसे पहले यह बेहद जरूरी है कि कोई भी कर्मचारी बगैर मास्क के घर से नहीं निकले। इसके अलावा गर्मी को देखते हुए बगैर भोजन किए जाना बेहतर नहंी है। अगर सुबह भोजन की आदत नहीं है तो नाश्ता करके निकले व साथ में टिफिन लेकर जाए। इसके अलावा नींबू पानी का सेवन करें व यह संभव नहीं हो तो घर में ही शक्कर व नकम का ओआरएस का घोल बनाकर साथ लेकर जाए।
VIDEO सावधान रतलाम! एक ही परिवार के 9 सदस्यों को किया क्वारेंटाइन

Maha Corona: महाराष्ट्र में 3648 लोग संक्रमित, मुंबई में 2268 मरीज, राज्य में 11 की मौत
इन बात को रखना होगा ध्यान


– बगैर मास्क लगाए घर से कोई नहीं निकलें। सरकार ने मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। इस नियम का पालन नहीं करने पर प्रशासन कार्रवाई कर सकता है।
– यदि किसी कारण से मास्क नहीं है, तो कर्मचारी कोई भी गमछा या चुन्‍नी भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इससे बेहतर बचाव होगा।

– कर्मचारी कार्य पर जाने के दौरान घर से बाहर निकलते समय अपने साथ साबुन या सेनेटाइजर जरूर रखें। कार्यालय पहुंचते ही इसका उपयोग करें।
– घर से कार्यालय जाते समय रास्‍ते में किसी भी चीज को हाथ नहीं लगाए। थोड़ी थोड़ी देर में हाथ को साबुन से धोते रहे।

रेलमंत्री ने कहा 15 अप्रैल से नहीं चलेगी ट्रेन, रिफंड लेने करना होगा यह काम
Maha Corona: महाराष्ट्र में 3648 लोग संक्रमित, मुंबई में 2268 मरीज, राज्य में 11 की मौत
पांच मीटर की दूरी बनाकर रखें

– घर से बाहर निकलते ही अन्य व्‍यक्तियों से पांच मीटर की दूरी बनाकर रखें। यही कार्य कार्यालय में भी करना है।

– जुकाम, खांसी होने या सांस लेने में समस्या होने पर घर से बाहर नहीं निकलें।
– अपने चेहरे सहित विशेषकर आंखों को छूने से बचें।

– शाम को घर वापस आने पर सबसे पहले हाथों और मुंह को अच्‍छे से साफ करें।

– स्वयं को पूरी तरह से सैनिटाईजर करें व उसके बाद ही परिवार के अन्य सदस्यों से मिलें।
– ऑफिस जाने के लिए आप जिस भी वाहन का इस्‍तेमाल कर रहे हैं उसे साफ पानी से धोएं।

– यदि आप बाइक से ऑफिस जाते हैं तो यह जरूर याद रखें कि किसी और को साथ में नहीं बैठाना है।
– अगर आप कार से कार्यालय जाते है तो उसमे दो व्यक्ति ही बैठ सकते हैं, लेकिन दूसरा व्यक्ति पिछली सीट पर बैठना चाहिए।

घर का बुझ गया नन्हा चिराग, ऑनलाइन ही किए 14 वर्षीय बेटे के अंतिम दर्शन
Covid-19 Real Heroes धन्यवाद दीजिए इनको, आपके लिए 40 डिग्री तापमान में कर रही यह काम

घर में थे पांच लाख रुपए, 91 साल की महिला ने कलेक्टर को कोरोना वायरस से लडऩे दे दिए
VIDE कोरोना वायरस ? के दौरान नमाज पढऩे गए 6 लोग गिरफ्तार

VIDEO रतलाम में घर से निकलते ही, पुलिस देती है सटाक

Hindi News / Ratlam / सोमवार से खुलेंगे कार्यालय : कर्मचारियों के लिए DOCTOR ने दी यह खास सलाह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.