रतलाम

ओडिशा ट्रेन हादसा : सामने आया रेलवे के कंट्रोल पैनल का EXCLUSIVE VIDEO

– ओडिशा ट्रेन हादसे पर बड़ा खुलासा- आखिर किसकी गलती से गई 288 लोगों की जान- रेलवे के कंट्रोल पैनल का EXCLUSIVE VIDEO

रतलामJun 03, 2023 / 07:06 pm

Faiz

ओडिशा ट्रेन हादसा : सामने आया रेलवे के कंट्रोल पैनल का EXCLUSIVE VIDEO

ओडिशा के बालासोर में बीती रात हुए ट्रेन हादसे ने पूरे देश को सन्न करके रख दिया है। हादसा 2 जून शाम करीब 7 बजे हुआ, जब यशवंतपुर से हावड़ा जा रही दुरंतो एक्सप्रेस डिरेल हुई और हावड़ा से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गई। इसके बाद कोरोमंडल की कई बोगियां ट्रैक से उतरकर मालगाड़ी से टकरा गई। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में मरने वालों की संख्या 288 पहुंच चुकी है, जबकि 900 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। अब पत्रिका को रेलवे के कंट्रोल रूम में लगे कंट्रोल पैनल का वो वीडियो मिला है, जिसमें पूरा घटनाक्रम सामने आया है।

यानी हादसे से पहले ही रेलवे का कंट्रोल रूम पैनल पर पूरा हादसा देख रहा था। इसके अलावा रेलवे की ओर से जारी पत्र में शुरुआती पड़ताल के अनुसार हादसे का कारण भी बताया है। रेलवे के पत्र में कहा गया कि, जिस ट्रेक पर पहले ही हादसा हो चुका था। कंट्रोल रूम से कोरोमंडल एक्सप्रेस को लूप लाइन पर उतारने का सिग्नल दिया गया था, लेकिन तय समय पर लूप लाइन के बजाए पटरी चेंज करके मेन लाइन पर डाली गई थी, जिसके चलते पीछे से आ रही ट्रेन माल गाड़ी से जा टकराई और हादसे ने इतना विकराल रूप ले लिया।

 

यह भी पढ़ें- सावधान! यहां घूम रहा है आदमखोर बाघ, महिला को खाया, पायल से हुई पहचान


रेलवे के कंट्रोल पैनल का EXCLUSIVE VIDEO

https://youtu.be/3NNYvymnSxE

फिलहाल, हादसे के 15 घंटे बाद बालासोर में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया जा चुका है। इधर पुलिस मृतकों के पोस्टमार्टम कराकर शिनाख्त दिखाने के बाद उनके परिशन को शव सौंप रही है। ट्रेन हादसे के कारण राज्य में एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित कर दिया है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है।

 

यह भी पढ़ें- Odisha Train Accident: ट्रेन हादसे से शोक की लहर, एमपी सहित देशभर के सभी कार्यक्रम निरस्त


हादसे को लेकर उठ रहे हैं ये 10 सवाल

वहीं, ट्रेन हादसे को लेकर 10 बड़े सवाल उठ रहे हैं। रेलवे के जानकारों के अनुसार, बालासोर हादसे का कारण इन्ही सवालों में छिपा है। इन सभी सवालों के जवाब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मांगे जा रहे हैं।


– पहला सवाल- क्या पटरियों में पहले से कोई खामी थी ?
– दूसरा सवाल- क्या पटरियों की रूटीन जांच में कोई लापरवाही हुई ?
– तीसरा सवाल- क्या पटरियों के साथ कोई छेड़छाड़ हुई ?
– चौथा सवाल- क्या तेज रफ्तार की वजह से डिरेल हुई ट्रेन ?
– पांचवां सवाल- क्या ट्रेनों में एंटी कॉलिजन सिस्टम (कवच) लगा हुआ था ?
– छठा सवाल- अगर कवच था तो फिर टक्कर कैसे हुई ?
– सातवां सवाल- GPS मॉनिटरिंग में ट्रेन हादसे का पता क्यों नहीं चला ?
– आठवां सवाल- स्टेशन पास था तो ट्रेनों की रफ्तार इतनी तेज क्यों थी ?
– नौवा सवाल- क्या दुरंतो एक्सप्रेस का ऑटोमेटिक ब्रेकिंग सिस्टम फेल हुआ ?
– दसवां सवाल- क्या रेल में कोई क्रैक था या फिश प्लेट ढीली थी ?

Hindi News / Ratlam / ओडिशा ट्रेन हादसा : सामने आया रेलवे के कंट्रोल पैनल का EXCLUSIVE VIDEO

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.