रतलाम

Condition of Anganwadi : खिड़की से फेंकी जा रही पौष्टिक खिचड़ी, चूहे खा रहे बाल आहार

रतलाम। ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित हो रही आंगनवाड़ियों की बदहाल स्थिति है। कई आंगनवाड़ी केंद्र समय पूर्व ही बंद हो रहे हैं तो कहीं कार्यकर्ता और सहायिकाओं को अते-पते नहीं है। कई परियोजनाओं में तो निगरानी करने वाली सुपरवाइजर भी खानापूर्ति करती है। कहीं पोषण आहार कचरे में फेंका जा रहा है या फिर चूहों का काम आ रहा है, तो कहीं पानी नहीं है।

रतलामDec 12, 2023 / 11:24 pm

Gourishankar Jodha

ratlam news

गत दिवस कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार के निर्देश पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने जिले की आंगनवाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया और जिम्मेदारों को नोटिस जारी करने के निर्देश हुए थे। सोमवार को पत्रिका टीम ने सैलाना सहित रतलाम ग्रामीण इलाकों में केन्द्रों की हालत देखी तो अव्यवस्थाएं ही मिली।
चूहों ने फाड़े टीएचआर बैग


ग्राम सेजावता आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक एक 2 बजकर 40 मिनट के पूर्व ही बंद हो गया। केंद्र के समीप जाकर देखा तो टीएचआर के बैग और पैकेट को चूहे फाड़कर खा रहे थे। वहीं नाश्ते में आई पौष्टिक खिचड़ी आंगनवाड़ी की तीनों खिड़की के पीछे से फेंकी गई थी, जिसके जगह-जगह ढेर लगे हुए थे।
जंगली जीव जंतु का खतरा


ग्राम सेजावता के ही आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक दो पर भी समय पूर्व ताले लगे हुए थे। जर्जर भवन के अंदर और बाहर चूहे दौड़ रहे थे। परिसर में साफ-सफाई नहीं होने के कारण जंगली घांस उग रही थी। कई दिनों से साफ-सफाई नहीं की गई थी। केंद्र की पीछे से दीवारे जर्जर हो रही तो चारों चरफ घांस के कारण जंगली जीव जंतु का खतरा मंडराता रहता है।
जर्जर आंगनवाड़ी, खुले में पढ़ते नौनिहाल, सुविधाघर में गड्ढा


सिखेड़ी गांव के दोनों आंगनवाड़ी केंद्र जर्जर हो रहे हैं। क्रमांक एक में कई जगह फर्श उखड़े पड़े हुए हैं, बैठने तक की व्यवस्था नहीं है। इसलिए बच्चों को खुले में बाहर ही बिठाया जाता है। इस केंद्र 120 बच्चे दर्ज है और 50 के करीब आना बताया जाता है। आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक दो की छत जर्जर होकर सरिया बाहर निकले आए जिससे कभी हादसा हो सकता है। बच्चों के लिए बनाए सुविधाघर में बड़ा गड्ढा हो रहा है, जिसे बंद तक नहीं किया गया। शौच के लिए बच्चों को बाहर जाना पड़ता है। यहां के बच्चे भी बाहर बरामदे में ही पढ़ाई करते है। दोनों केंद्रों पर नल कनेक्शन है, लेकिन बंद पड़े है।

Hindi News / Ratlam / Condition of Anganwadi : खिड़की से फेंकी जा रही पौष्टिक खिचड़ी, चूहे खा रहे बाल आहार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.