रेलवे बंद करेगी इन ट्रेन को, आपके शहर की भी ट्रेन शामिल कोरोना महामारी के दौर में अब हर कहीं जाना आसान नहीं है और जाना हो तो सुरक्षित तरीके से ही जाएं। ऐसे में रतलाम पुलिस ने भी कदम बढ़ाते हुए मोबाइल एप और पोर्टल लांच कर दिया है। आपको पुलिस से संबंधित कोई शिकायत है तो आपको थाने जाने की जरुरत नहीं है। मोबाइल पर एमपीईकॉप नामक एप डाउन लोड करो और उस पर अपनी शिकायत दर्ज करवा दो। इसके बाद संबंधित अधिकारी इसका निराकरणए शिकायत दर्ज करना आदि काम स्वयं कर लेंगे। खास बात यह है कि शिकायतकर्ता को अपनी शिकायत के साथ ही दस्तावेज भी संलग्न करना होंगे। इसी तरह किसी के पास मोबाइल एप नहीं है तो वह पोर्टल के माध्यम से भी इस पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
48 घंटो में भारी बारिश की चेतावनी, देर रात भी हुई वर्षा IMAGE CREDIT: patrika लिंक खोलने पर दर्ज होगी शिकायत
सिटीजन पोर्टल वेबसाइट के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। किसी के पास मोबाइल फोन है तो वे एमपीईकॉप एप डाउन लोड करके अपनी शिकायत को थाने तक पहुंचा सकते हैं। यह एप और पोर्टल सीसीटीएनएस से सीधे जुड़ा रहता है और आम जनता की शिकायत या आवेदन सीधे संबंधित अधिकारी के लॉगिन पर दिखाई देने लगेंगे।
सिटीजन पोर्टल वेबसाइट के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। किसी के पास मोबाइल फोन है तो वे एमपीईकॉप एप डाउन लोड करके अपनी शिकायत को थाने तक पहुंचा सकते हैं। यह एप और पोर्टल सीसीटीएनएस से सीधे जुड़ा रहता है और आम जनता की शिकायत या आवेदन सीधे संबंधित अधिकारी के लॉगिन पर दिखाई देने लगेंगे।
भारतीय रेलवे ने फिर बदले ट्रेन टिकट रिजर्वेशन के नियम ये दर्ज कर सकेगी आम जनता
पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बताया कि मोबाइल और पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति आपातकालीन सूचनाए हेल्पलाइन, गुमशुदगी, शव बरामदगी, वाहन चोरी आदि के विकल्प इस पोर्टल और एप पर रहेंगे। कोई भी व्यक्ति लिंक पर जाकर जिले व थाना कार्यालय का चयन करके अपनी जानकारी दर्ज कर सकते हैं। एमपीईकॉप एप को गुगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बताया कि मोबाइल और पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति आपातकालीन सूचनाए हेल्पलाइन, गुमशुदगी, शव बरामदगी, वाहन चोरी आदि के विकल्प इस पोर्टल और एप पर रहेंगे। कोई भी व्यक्ति लिंक पर जाकर जिले व थाना कार्यालय का चयन करके अपनी जानकारी दर्ज कर सकते हैं। एमपीईकॉप एप को गुगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।