रतलाम

#NAVRATRI : धन की कमी तो नवरात्रि में ऐसे करें पूजा

#Navratri : कितने भी प्रयास करो, धन की बचत नहीं हो पाती है। ज्योतिषी दयानंद शास्त्री का कहना हैं कि नवरात्रि में अगर कुछ साधारण उपाय किए जाए तो न सिर्फ धन आना शुरू होता है, बल्कि वह घर में रुकता भी है।

रतलामSep 29, 2019 / 08:17 pm

Ashish Pathak

शॉपिंग मॉल में चल रहा था ऐसा कारोबार,जिसने भी सुना रह गया हैरान

रतलाम। #Navratri : अनेक प्रकार के कर्म के चलते घर में आता हुआ धन नहीं टिकता। दु:ख व दरिद्रता के कारण लगातार धन की कमी होना शुरू हो जाती है। इसके बाद कितने भी प्रयास करो, धन की बचत नहीं हो पाती है। नवरात्रि में अगर कुछ साधारण उपाय किए जाए तो न सिर्फ धन आना शुरू होता है, बल्कि वह घर में रुकता भी है। यह बात उज्जैन के प्रसिद्ध ज्योतिषी दयानंद शास्त्री ने रतलाम में कही।
MUST READ : पीएम मोदी भी मानते है इस मंदिर की महिमा, आप भी करें LIVE दर्शन

भविष्यवाणी: नवरात्रि में भी शाम को झमाझम होगी बारिश

इस प्रकार के घरों में पैसों की तंगी तो रहती है। इसके अलावा यदि पैसे आते भी हैं तो बचत नहीं हो पाती। घर में मौजूद किसी भी सदस्य को इसका तमाम प्रयास करने के बाद भी कारण तक नहीं पता चल पाता है। घर में दरिद्रता के कई कारण होते हैं। इनमे प्रतिदिन घर में पूजा-पाठ नहीं किया जाना।
must read : LIVE VIDEO नवरात्रि : सिर पर कलश, कलश पर दीपक, फिर शुरू हुई मां की आराधना

NAVRATRI कल से, इस मुहूर्त में करें कलश स्थापना, खुशियों से झोली भर देगी 'मां'
दरिद्रता के कई कारण

दीपक नहीं लगना, शरीर को गंदगी में रखना। इसके अलावा परिवार की महिला का नाराज रहना, बेटी का सम्मान नहीं होना, बेटी की बात नहीं मानना, शरीर से बदबू आना। घर में शराब या मांस का लगातार सेवन करना आदि। घर में पैसों की तंगी को दूर करने के लिए नवरात्रि में कुछ ऐसे उपाय हैं, जिन्हें अपनाकर ऐसी परेशानियां दूर किया जा सकता है।
must read : VIDEO 9 रात, 9 देवी, 9 कहानी, यहां पढे़ं हर देवी की रोचक कहानी

NAVRATRI कल से, इस मुहूर्त में करें कलश स्थापना, खुशियों से झोली भर देगी 'मां'
इस तरह करें पूजा नवरात्रि में

शाम को घर या मंदिर में दीपक लगाने से पहले स्नान कर लें। इसके बाद कोई साफ स्थल देख वहां पर पीला आसन रख बैठ जाएं। बैठने के पहले यह ध्यान जरूर रखें कि आपका मुख उत्तर दिशा में होना चाहिए। उत्तर दिशा के मुख की ओर 9 दीपक जलाएं। पूजा करने के दौरान लगातार तेल डालते रहें। थोड़े चावल को लाल रोली में रंग लें और एक एक प्लेट पर रोली से ही स्वास्तिक बनाकर उसे अपने सामने रखें।
must read : शनिवार को किए इस 1 उपाय से उतरेगा कर्ज

NAVRATRI muhurt
IMAGE CREDIT: patrika
पूजा स्थल पर स्थापीत करे इसे

इसके बाद एक स्वच्छ बर्तन में श्रीयंत्र को रखकर कुंकुम, फूल, धूप और दीप से पूजा करें। पूजा करने के बाद श्रीयंत्र को प्लेट में पीले वस्त्र में रखकर पूजास्थल पर स्थापित कर दें। बाकि चीजों को गंगा फिर स्वच्छ जल में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से आपको या आपके परिवार में किसी भी वक्त धन लाभ होने की संभावना बन सकती है। इसके अलावा जो धन आता हैं वह आसानी से जल्दी बाहर नहीं जाता है।
must read : शारदीय नवरात्रि 2019 : हाथी पर मां दुर्गा का आगमन, घोड़े पर होगी विदाई

नवरात्रि 2019 के दौरान करें इन देवी के मंत्रों का जाप

नवरात्रि 2019 : इसलिए देवी को कहते है दुर्गा, यहां पढे़ं पूरी कहानी
Dharma Karma जब देवी को खाने आया था शेर, फिर हुआ यह…

सूर्य ग्रहण 2020 : दो ग्रहण बनाएंगे युद्ध के हालात

Hindi News / Ratlam / #NAVRATRI : धन की कमी तो नवरात्रि में ऐसे करें पूजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.