MUST READ : पीएम मोदी भी मानते है इस मंदिर की महिमा, आप भी करें LIVE दर्शन भविष्यवाणी: नवरात्रि में भी शाम को झमाझम होगी बारिश इस प्रकार के घरों में पैसों की तंगी तो रहती है। इसके अलावा यदि पैसे आते भी हैं तो बचत नहीं हो पाती। घर में मौजूद किसी भी सदस्य को इसका तमाम प्रयास करने के बाद भी कारण तक नहीं पता चल पाता है। घर में दरिद्रता के कई कारण होते हैं। इनमे प्रतिदिन घर में पूजा-पाठ नहीं किया जाना।
must read : LIVE VIDEO नवरात्रि : सिर पर कलश, कलश पर दीपक, फिर शुरू हुई मां की आराधना दरिद्रता के कई कारण दीपक नहीं लगना, शरीर को गंदगी में रखना। इसके अलावा परिवार की महिला का नाराज रहना, बेटी का सम्मान नहीं होना, बेटी की बात नहीं मानना, शरीर से बदबू आना। घर में शराब या मांस का लगातार सेवन करना आदि। घर में पैसों की तंगी को दूर करने के लिए नवरात्रि में कुछ ऐसे उपाय हैं, जिन्हें अपनाकर ऐसी परेशानियां दूर किया जा सकता है।
must read : VIDEO 9 रात, 9 देवी, 9 कहानी, यहां पढे़ं हर देवी की रोचक कहानी इस तरह करें पूजा नवरात्रि में शाम को घर या मंदिर में दीपक लगाने से पहले स्नान कर लें। इसके बाद कोई साफ स्थल देख वहां पर पीला आसन रख बैठ जाएं। बैठने के पहले यह ध्यान जरूर रखें कि आपका मुख उत्तर दिशा में होना चाहिए। उत्तर दिशा के मुख की ओर 9 दीपक जलाएं। पूजा करने के दौरान लगातार तेल डालते रहें। थोड़े चावल को लाल रोली में रंग लें और एक एक प्लेट पर रोली से ही स्वास्तिक बनाकर उसे अपने सामने रखें।
must read : शनिवार को किए इस 1 उपाय से उतरेगा कर्ज IMAGE CREDIT: patrika पूजा स्थल पर स्थापीत करे इसे इसके बाद एक स्वच्छ बर्तन में श्रीयंत्र को रखकर कुंकुम, फूल, धूप और दीप से पूजा करें। पूजा करने के बाद श्रीयंत्र को प्लेट में पीले वस्त्र में रखकर पूजास्थल पर स्थापित कर दें। बाकि चीजों को गंगा फिर स्वच्छ जल में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से आपको या आपके परिवार में किसी भी वक्त धन लाभ होने की संभावना बन सकती है। इसके अलावा जो धन आता हैं वह आसानी से जल्दी बाहर नहीं जाता है।