पहला उपाय ये करें नौ दिन के विशेष उपाय में क्रम अनुसार एक-एक उपाय करना है। सबसे पहले संध्या के समय गाय का दूध चांदी के गिलास में भरे। इसको माता के मंदिर में या घर में जो चौकी हो वहां पर रख दें। इस दूध को जब माता के मंदिर में रखे तो मन की जो इच्छा है उसको बोल दे। इसके बाद अगली सुबह वो दूध लेकर बबूल के पेड़ में डाल दे। एेसा करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जब वापस आए तो पलटकर नहीं देखना है। ये उपाय नौ दिन तक करने से धन की कमी की समस्या दूर होती है।
दूसरा उपाय ये करें
नौ रात तक आप सोने से पहले आपके पलंग के चारों कोनों में एक-एक कील रख दे। एेसा करते समय मां से मन में ये बात कहे की जो धन की समस्या है, वो समस्या इन कील में आ जाए। नौ रात तक रोज जो कील आप अपने बेड के चारों कोनों में रखेंगे। उसको दसवे दिन बहते पानी में बहा दे। जब कीलों को पानी में बहाए तब इस बात का ध्यान रखे कि आपको वापस आते समय पलट कर नहीं देखना है। इसके अलावा नवरात्रि की संध्या के समय प्रतिदिन धन की कमी दूर करने के लिए कच्चा दूध लेकर शिव मंदिर में जाए। वहां पर जया व विजया देवी के नाम से इसको चढ़ाए। नौ दिन तक एेसा करने से धन की समस्या स्वयं समाप्त हो जाती है।
नौ रात तक आप सोने से पहले आपके पलंग के चारों कोनों में एक-एक कील रख दे। एेसा करते समय मां से मन में ये बात कहे की जो धन की समस्या है, वो समस्या इन कील में आ जाए। नौ रात तक रोज जो कील आप अपने बेड के चारों कोनों में रखेंगे। उसको दसवे दिन बहते पानी में बहा दे। जब कीलों को पानी में बहाए तब इस बात का ध्यान रखे कि आपको वापस आते समय पलट कर नहीं देखना है। इसके अलावा नवरात्रि की संध्या के समय प्रतिदिन धन की कमी दूर करने के लिए कच्चा दूध लेकर शिव मंदिर में जाए। वहां पर जया व विजया देवी के नाम से इसको चढ़ाए। नौ दिन तक एेसा करने से धन की समस्या स्वयं समाप्त हो जाती है।
तीसरा उपाय अगर आपको कर्ज नहीं मिल रहा है। धन की कमी से कोई कार्य लंबित है तो ये तीसरा उपाय विशेष रुप से लाभ देगा। नवरात्रि की पहली संध्या से नौ शाम या संध्या तक हनुमान जी के मंदिर में जाकर चमेली के तेल का दीपक लगाए। बजरंग बाण का पाठ 11 बार करें। इसके अलावा गुड़ व चने का प्रसाद चढ़ाए। एेसा करने से चारों दिशा से धन से जुड़ी जो समस्या आ रही है, वो दूर हो जाएगी।
चौथा उपाय नहीं जाता कभी खाली नौ दिन तक नवरात्रि में किया गया ये चौथा उपाय कभी खाली नहीं जाता है। नवरात्रि की रात को हरे खडे़ मुंग ले। इन मुंग को हरे रंग के कपडे़ में बांधकर मां की मुर्ति, तस्वीर के करीब रखें। इसके बाद श्री गणेश अथर्वशीष का पाठ करें। ये प्रयोग अर्थात पाठ नौ दिन तक करें। जब ये पाठ करें तो मन में पहले बोले कि जीवन में जिस दिशा में जाए, उस दिशा में लाभ हो। नौ दिन तक पाठ पूरा होने के बाद हो हरे कपडे़ में खडे़ मुंग बांधे थे, उनको मंदिर में जाकर रखकर आ जाए। ये करते समय इस बात का ध्यान रखे कि जब वापस आए तब पलटकर नहीं देखें।
पांचवा उपाय देता बड़ी सफलता पांचवा उपाय करने से जीवन में हर प्रकार की सफलता मिलती है। नवरात्रि के नौ रात तक माता की पूजन करते समय पीले रंग की मिठाई नैवेद्ध के रुप में चढ़ाए। इसके अलावा पीले रंग की मिठाई का दान जरूर करें। पूजन में कनकधारास्त्रोत का पाठ जरूर करें। एेसा करने से भगवान विष्णु-लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है।
छठा उपाय करें चांदी का नवरात्रि के दौरान किया गया छठा उपाय धन की समस्या दूर करता है, दूसरी तरफ बीमारी को ठीक करता है। नौ दिन तक चांदी के बर्तन में स्वास्तिक बनाए व इस पर दीपक रखकर मां की आरती करें। एेसा करने से कुबेर प्रसन्न होते है। कुबेर प्रसन्न होंगे तो धन आने से कोई नहीं रोक सकता है।
सातवां उपाय देता एेसा लाभ सातवे प्रकार का उपाय करने से जीवन में धन से जुड़ी हर समस्या दूर हो जाती है। नवरात्रि के दौरान जब आप शाम को मंदीर में दीपक जलाए तब घर की देहरी के साथ-साथ पानी भरने के स्थान व पेयजल रखने के स्थान पर जरूर दीपक लगाए। एेसा करने से धन से जुड़ी हर समस्या दूर होती है।
आठवां उपाय बदल देगा आपकी जिंदगी नवरात्रि के दौरान किए जाने वाले विभिन्न उपाय में आठवा उपाय जिंदगी बदल देता है। नवरात्रि में नौ रात तक जब आप सोने जाए तो इस बात को बेहतर तरीके से जांच करें कि आपके घर के मुख्य दरवाजे के ठीक पीछे झाडू तो नहीं रखा है। इसके अलावा पहनने के जूते व चप्पल भी दरवाजे के ठीक पीछे रखने से धन की समस्या आती है। क्योंकि जब लक्ष्मी दरवाजे से आती है तो उनको गंदगी बिल्कुल नहीं पसंद आती है। एेसे में घर के मुख्य दरवाजे के पीछे जूते या चप्पल कभी नहीं रखना चाहिए।
नौवा उपाय नहीं जाता कभी खाली नवरात्रि के दौरान किए गए विभिन्न उपाय में नौवा उपाय एेसा है, जो आजतक खाली नहीं गया है। देवताओं को स्वच्छता पसंद है। जहां गंदगी रहती है वहां पर कभी देवी-देवता नहीं आते है। एेसे में नवरात्रि के दौरान जिन घरों में स्वच्छता रहती है, वहां पर धन की कमी कभी नहीं रहती है। इन उपाय में से एक भी किया गया तो धन हमेशा रहेगा।