रतलाम

नवरात्रि 2019 घट स्थापना का मुहूर्त

नवरात्रि 2019 की शुरुआत रविवार से हो रही है। इसमे माताजी की मुर्ति की स्थापना के कई विशेष मुहूर्त बन रहे है। इन शुभ मुहूर्त का लाभ उठाकर माता जी की मुर्ति की स्थापना की जाए तो जीवन में हर समस्या का समाधन होता है।

रतलामSep 28, 2019 / 07:36 pm

Ashish Pathak

navratri ghatsthapna muhurat

रतलाम। शारदीय नवरात्रि 2019 की शुरुआत रविवार से हो रही है। इसमे माताजी की मुर्ति की स्थापना के कई विशेष मुहूर्त बन रहे है। इन शुभ मुहूर्त का लाभ उठाकर माता जी की मुर्ति की स्थापना की जाए तो जीवन में हर समस्या का समाधन होता है। ये बात उज्जैन के वरिष्ठ ज्योतिषी दयानंद शास्त्री ने रतलाम में भक्तों को नवरात्रि 2019 के पूर्व घटस्थापना मुहूर्त बताते हुए कही।
must read : VIDEO 9 रात, 9 देवी, 9 कहानी, यहां पढे़ं हर देवी की रोचक कहानी

भविष्यवाणी: नवरात्रि में भी शाम को झमाझम होगी बारिश

ज्योतिषी दयानंद शास्त्री ने कहा कि शारदीय नवरात्रि 2019 के साथ ही कार्तिक मास की शुरुआत हो रही है। इस दौरान अनेक अलग-अलग मुहूर्त माता जी की मुर्ति की स्थापना के बन रहे है। इन मुहूर्त को देखकर अगर घटस्थापना की जाए तो भक्तों को तरह तरह के लाभ तो होते ही है इसके अलावा जीवन की हर समस्या का समाधान भी होता है। ज्योतिषी के अनुसार सुबह 7 बजकर 48 मिनट से दोपहर 3 बजकर 16 मिनट तक लगातार बेहतर मुहूर्त है। इसके बाद बेहतर मुहूर्त का अभाव रहेगा।
must read : अक्टूबर में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, अभी से करें तैयारी

नवरात्रि 2019 के दौरान करें इन देवी के मंत्रों का जाप

इन मुहूर्त में करें स्थापना

चल का मुहूर्त – सुबह 7 बजकर 48 मिनट से सुबह 9 बजकर 18 मिनट तक।
लाभ – सुबह 9 बजकर 18 मिनट से 10 बजकर 47 मिनट तक।

अमृत – सुबह 10 बजकर 47 मिनट से 12 बजकर 17 मिनट तक।

अभिजीत मुहूर्त – सुबह 11 बजकर 53 मिनट से दोपहर 12 बजकर 41 मिनट तक।
शुभ – दोपहर 1 बजकर 47 मिनट से दोपहर 3 बजकर 16 मिनट तक।

must read : शारदीय नवरात्रि 2019 : हाथी पर मां दुर्गा का आगमन, घोड़े पर होगी विदाई

CCTV VIDEO रतलाम : आधी रात को पेट्रोल पंप पर लूट, तलवार लेकर पहुंचे बदमाश
देखें वीडिओ : लड़की छेड़ रहा था, बिजली के पोल से बांधा, कर दी धुनाई

VIDEO रतलाम में गैंगरैप मामले पर सीएम कमलनाथ ने बोली बड़ी बात

नवरात्रि में माता को प्रतिदिन का भोग
प्रथम दिन धी का, दूसरे दिन शक्कर का , तीसरे दिन दूध का , चौथे दिन मालपुआ का , पांचवे दिन कैला, छटवें दिन शहद , सातवें दिन गुड का, आठवे दिन नारियल का, नौवे दिन काले तिल का भोग लगाने से माता प्रसन्न होती है।
नवरात्रि में माला के मणकों के अनुसार मंत्रजाप एवं सिद्धिया
25 मणको की माला से जाप करने से मोक्ष मार्ग प्रसस्थ।
27 मणको की माला से जाप करने से सर्वासिद्धि की पूर्ति।
30 मणको की माला से जाप करने से धनप्राप्ति के योग।
54 मणको की माला से जाप करने से सर्वकांक्षापूर्ति।
108 मणको की माला से जाप करने से सिद्धियां स्वयं साधक के पास आकर बैठती है।

Hindi News / Ratlam / नवरात्रि 2019 घट स्थापना का मुहूर्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.