रतलाम। पश्चिम रेलवे अंतर्गत रतलाम मंडल के इंदौर स्टेशन से चलने वाली नर्मदा एक्सपे्रस ट्रेन में सिंहस्थ को देखते हुए रेलवे ने दो अतिरिक्त सामान्य श्रेणी के यात्री डिब्बे लगाने का निर्णय लिया हैं। मंडल के जनसंपर्क अधिकारी जेके जयंत ने बताया कि ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर ट्रेन में 20 मार्च से 22 अप्रैल तक व ट्रेन नंबर 18233 इंदौर-बिलासपुर ट्रेन में आगामी 21 मार्च से 23 अप्रैल तक सामान्य श्रेणी के दो अतिरिक्त डिब्बे यात्रियों की सुविधा के लिए रहेंगे।