Narmada Express में दो सामान्य श्रेणी के डिब्बे लगेंगे
रेलवे ने दो अतिरिक्त सामान्य श्रेणी के यात्री डिब्बे लगाने का निर्णय लिया हैं।
Jan Shatabdi, intercity, including Bilaspur-Gevra Sivanath extra coaches in passenger facility
रतलाम। पश्चिम रेलवे अंतर्गत रतलाम मंडल के इंदौर स्टेशन से चलने वाली नर्मदा एक्सपे्रस ट्रेन में सिंहस्थ को देखते हुए रेलवे ने दो अतिरिक्त सामान्य श्रेणी के यात्री डिब्बे लगाने का निर्णय लिया हैं।
मंडल के जनसंपर्क अधिकारी जेके जयंत ने बताया कि ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर ट्रेन में 20 मार्च से 22 अप्रैल तक व ट्रेन नंबर 18233 इंदौर-बिलासपुर ट्रेन में आगामी 21 मार्च से 23 अप्रैल तक सामान्य श्रेणी के दो अतिरिक्त डिब्बे यात्रियों की सुविधा के लिए रहेंगे।
Hindi News / Ratlam / Narmada Express में दो सामान्य श्रेणी के डिब्बे लगेंगे