रतलाम

देश के लाखों परिवार के लिए मोदी सरकार का तोहफा

NARENDRA MODI GOVT देशभर में अपने बेटे या बेटी पर आश्रित परिवार या उनके सदस्यों के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ा तोहफा दे दिया है। इस मामले में जो आदेश जारी किया है वो कई परिवार को खुशी देगा। अब परिवार को भरण पोषण नहीं किया तो वेतनवृद्धि को रोक दिया जाएगा। अकेले रतलाम में ही १३ हजार रेल परिवार पर इसका असर होगा।

रतलामDec 22, 2019 / 03:44 pm

Ashish Pathak

narendra modi news

रतलाम। NARENDRA Modi govt देशभर में अपने बेटे या बेटी पर आश्रित परिवार या उनके सदस्यों के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ा तोहफा दे दिया है। इस मामले में जो आदेश जारी किया है वो कई परिवार को खुशी देगा। अब परिवार को भरण पोषण नहीं किया तो वेतनवृद्धि को रोक दिया जाएगा। अकेले रतलाम में ही 13 हजार रेल परिवार पर इसका असर होगा।
रेलवे का करोड़ों यात्रियों के लिए खुश करने वाला निर्णय

रेलवे में अब कर्मचारी ने परिवार के भरण पोषण करने से इंकार किया तो कानून की जद में जो कार्रवाई होती है वो अलग, लेकिन रेलवे भी अपने इस प्रकार के कर्मचारी को सजा देगा। इसके लिए आदेश मंडल में पहुंच गए है। सजा के रुप में कर्मचारी की वेतन वृद्धि को रोक दिया जाएगा। इस समय मंडल में 13 हजार कर्मचारी इस प्रकार के है जो अपने परिवार के साथ रहते है।
पांच घंटे का ब्लॉक, ट्रेन निरस्त, कई देरी से

modi_meeting.jpg
पहले तय नहीं था सजा का स्वरुप तय

कुछ समय पूर्व रेलवे ने आदेश जारी करके कहा था कि प्रत्येक रेल कर्मचारी को अपने परिवार को भरण पोषण करना अनिवार्य है, लेकिन इस आदेश को नहीं मानने पर सजा क्या होगी इस बारे में आदेश जारी नहीं किए गए थे। अब रेलवे ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए है। पहले रेलवे बोर्ड व बाद में पश्चिम रेलवे के ताजा आदेश के मुताबिक कर्मचारी अगर अपने माता – पिता या आश्रित को रखने से इंकार करता है या अन्य कोई मदद नहीं करता है तो शिकायत होने पर तुरंत वेतन वृद्धि रोक दी जाएगी। इसके अलावा इस प्रकार के कर्मचारी की काउंसलिंग भी की जाएगी।
एमपी में यहां भाजपा को पटकनी, कांग्रेस की जीत

modi_1.jpg
अलग- अलग योजना चलती है

असल में रेलवे कर्मचारियों के साथ साथ उनके परिवार के लिए अलग-अलग समय पर विभिन्न प्रकार की योजनाएं बनाता है। इसमे स्कूली छात्रावृत्ति से लेकर स्वास्थ्य की जांच आदि शामिल है। अब यह आदेश जारी कर दिया गया है। इसका दूरगामी सकारात्मक परिणाम होगा। इस मामले में यह साफ लिखा हुआ है कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। करीब चार वर्ष पूर्व एक मामला इस प्रकार का आया था जब दाहोद में एक रेल कर्मचारी ने अपनी पत्नी को साथ रखने से इंकार कर दिया था। अब इस प्रकार के मामले सामने आने पर कर्मचारी पर कार्रवाई रेलवे भी करेगा।
मां सिसकती रही, बेटे ने कर दिया एेसा काम, की पढ़कर आप भी रो देंगे

pm_modi.jpg
शिकायत पर कार्रवाई

इस प्रकार के मामलों में अगर कोई शिकायत आएगी तो पहले समझाया जाएगा। नहीं मानने पर वेतनवृद्धि रोकने का दंड मिलेगा।
– जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल

Hindi News / Ratlam / देश के लाखों परिवार के लिए मोदी सरकार का तोहफा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.