14 फरवरी को है निकाह
इस परिवार को के दो बेटे के 14 फरवरी को होने वाले निकाह के कार्ड की शुरुआत श्रीगणेशाय नम: व भगवान गणेश की फोटो है। दूल्हे वसीम शाह और अकरम शाह के अनुसार जब ऊपरवाले ने हम सबको एक जौसा बनाया तो हम क्यों आपस में एक-दूसरे को बांट रहे हैं। इस कार्ड को देखने के बाद मंदसौर विधायक ने भी दूल्हों को फोन लगाकर बधाई दी है।
इस परिवार को के दो बेटे के 14 फरवरी को होने वाले निकाह के कार्ड की शुरुआत श्रीगणेशाय नम: व भगवान गणेश की फोटो है। दूल्हे वसीम शाह और अकरम शाह के अनुसार जब ऊपरवाले ने हम सबको एक जौसा बनाया तो हम क्यों आपस में एक-दूसरे को बांट रहे हैं। इस कार्ड को देखने के बाद मंदसौर विधायक ने भी दूल्हों को फोन लगाकर बधाई दी है।
पिता की सिखाई बातों पर अमल
14 फरवरी को दो भाई वसीम और अकरम शाह का निकाह है। उनके पिता सुबराती शाह का निधन हो चुका है। अकरम ने बताया कि हमारे अब्बा ( पिताजी ) सुफियाना मिजाज के थे। उन्होंने दो बातें सिखाई। पहली जिस देश रहो उसके प्रति वफादार रहो। दूसरी बात इंसान को ऊपर वाले ने भेजा है। उसने भेद नहीं किया तो तुम भेद करने वाले कौन होते हो।
14 फरवरी को दो भाई वसीम और अकरम शाह का निकाह है। उनके पिता सुबराती शाह का निधन हो चुका है। अकरम ने बताया कि हमारे अब्बा ( पिताजी ) सुफियाना मिजाज के थे। उन्होंने दो बातें सिखाई। पहली जिस देश रहो उसके प्रति वफादार रहो। दूसरी बात इंसान को ऊपर वाले ने भेजा है। उसने भेद नहीं किया तो तुम भेद करने वाले कौन होते हो।
विधायक ने ट्वीट किया फोटो
भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने शादी के कार्ड को ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- देशभर में जहां एक ओर मुस्लिम समुदाय को वोटों की राजनीति के खातिर भ्रम की स्थिति और भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है, उस स्थिति में यह निकाह प्रत्रिका साम्प्रदायिक माहोल बिगाड़ने वालों पर करारा तमाचा है, रतलाम जिले के जावरा में शाह परिवार के घर निकाह है, गणपति बप्पा का स्मरण है।
भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने शादी के कार्ड को ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- देशभर में जहां एक ओर मुस्लिम समुदाय को वोटों की राजनीति के खातिर भ्रम की स्थिति और भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है, उस स्थिति में यह निकाह प्रत्रिका साम्प्रदायिक माहोल बिगाड़ने वालों पर करारा तमाचा है, रतलाम जिले के जावरा में शाह परिवार के घर निकाह है, गणपति बप्पा का स्मरण है।
पत्रिका का प्रकट किया आभार
विधायक ने अपने ट्वीट में लिखा- खबर तों अच्छी थी ही पर पत्रिका मध्यप्रदेश के समाचार पत्र ने इसे प्रेरणादायी सामाजिक सरोकार, साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना से जोड़कर अपने सकारात्मक दायित्व निभाने का परिचय देकर अनुकरणीय प्रकाशन किया है, मैं बधाई देता हूं पत्रिका समाचार पत्र समूह परिवार को और आभार व्यक्त करता हूं।
विधायक ने अपने ट्वीट में लिखा- खबर तों अच्छी थी ही पर पत्रिका मध्यप्रदेश के समाचार पत्र ने इसे प्रेरणादायी सामाजिक सरोकार, साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना से जोड़कर अपने सकारात्मक दायित्व निभाने का परिचय देकर अनुकरणीय प्रकाशन किया है, मैं बधाई देता हूं पत्रिका समाचार पत्र समूह परिवार को और आभार व्यक्त करता हूं।